हरिद्वार के तीन बेटियों ने संत मरियम के बच्चों को परीक्षा में उत्तम के साथ जीवन में सर्वोत्तम होने की बताई कला
हरिद्वार के तीन बेटियों ने संत मरियम के बच्चों को परीक्षा में उत्तम के साथ जीवन में सर्वोत्तम होने की बताई कला
मेदिनीनगर: संत मरियम छात्रावास परिसर में
परीक्षा भय, जीवन शैली, समग्र विकास ,जीवन युक्तियाँ, सकारात्मक पुष्टि और मानसिक स्वास्थ्य का व्याख्यान के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्य प्रशिक्षक के रूप में देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार उत्तराखंड से चलकर आए अंशिका डोब्राल, निमिषा शर्मा, हर्षित जोशी मौजूद थे। जिन्होंने पढ़ाई से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषय जैसे परीक्षा में उतरन कैसे आए , परीक्षा में होने वाले भय , तेज याददाश्त, सकारात्मक विचार ,मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ जीवन से भी जुड़े कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा किया। मौके पर उपस्थित विद्यालय के चेयर मैन श्री अविनाश देव ने कहा कि विद्यालय का हमेशा प्रयास रहता है कि बच्चे सिर्फ परीक्षा के ही विषयों को ना पढ़े बल्कि जीवन से भी जुड़े कई महत्वपूर्ण विषय को भी पढ़ना बहुत जरूरी है। क्योंकि आज के बदलते परिदृश्य में शिक्षक और अभिभावक बच्चों को परीक्षा में उत्तीर्ण आने के लिए इतना दबाव बनाते हैं कि वह जीवन से जुड़े विषयों को नहीं पढ़ पाते हैं जिसका हर्जाना यह भुगतना पड़ता है कि वह परीक्षा में तो उत्तीर्ण आ जाते हैं लेकिन आगे चलकर उन्हें जब जीवन में कठिनाइयां आती है तो तनाव, निराश शक्तिहीनता को प्रबंधन नहीं कर पाते हैं और वह जीवन में असफल महसूस करते हैं। इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे हैं अमृत कौर प्रधानाध्यापक कुमार आदर्श छात्रावास अधीक्षक उत्कर्ष देव जिला समन्वयक गायत्री परिवार श्री अंबिका सिंह, केंद्रीय प्रतिनिधिश्री रंजन सिंह के साथ-साथ सैकड़ो बच्चे मौजूद थे।
