हिंदुओं के महापर्व 22 जनवरी को ना बेचे मांस.. प्रथम महापौर
हिंदुओं के महापर्व 22 जनवरी को ना बेचे मांस.. प्रथम महापौर
22 को रेस्टोरेंट ठेला से भी मांस न बेचने की अपील l
प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने सभी मीट, मछली, मुर्गा बेचने वाले भाइयों से अनुरोध किया है 22 तारीख राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हम हिंदुओं की भावनाओं का कद्र करते हुए सभी तरह के मांस की बिक्री 22 जनवरी को बंद रखी जाए साथी सभी रेस्टोरेंट, ठेला चाहे वह हिंदू , मुस्लिम, सिख, इसाई किसी का भी हो अपने प्रतिष्ठान से रामजन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा के दिन मांसाहारी व्यंजनों का बिक्री ना करें l प्रथम महापौर ने कहा हमारा शहर हिंदू मुस्लिम, सिख, इसाई एकता का प्रतीक है और हम सारे पर्व एक दूसरों के साथ मिलकर मनाते आए हैं जो एकता का मिसाल है lमुझे पूर्ण विश्वास है आप मांस काटकर बेचने वाले भाइयों, मांसाहारी व्यंजन परोसने वाले रेस्टोरेंट, मांसाहारी व्यंजन का ठेला लगाकर बेचने वाले भाइयों का यह सहयोग हम हिंदुओं के सबसे बड़े त्यौहार में एक मिसाल बनेगा l मुझे पूर्ण विश्वास है मांस बेचने वाले सभी भाई हम हिंदुओं की प्रार्थना को जरूर स्वीकार करेंगे l
