हेमंत सरकार के कार्य से हताश हो गई है भाजपा : इंडिया गठबंधन

हेमंत सरकार के कार्य से हताश हो गई है भाजपा : इंडिया गठबंधन
पलामू प्रमंडल की सभी सीटों से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जीताने का निर्णय
फोटो 1-बैठक करते इंडिया गठबंधन के नेता
गढ़वा। शहर के चिनियां रोड स्थित होटल द शिवम् में गुरूवार को कांग्रेस, झामुमो एवं इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दलों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में गढ़वा, भवनाथपुर, डाल्टनंगज-भंडरिया, विश्रामपुर- मझिआंव आदि सभी विधानसभा सीटों से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जीताने का निर्णय लिया गया। साथ ही इस बैठक में हेमंत सरकार द्वारा चलायी जा रही जनहित की सभी योजनाओं की जानकारी क्षेत्र में प्रत्येक जनता तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर आलम खान ने कहा कि महागठबंधन के सभी घटक दलों के लोग चुनाव कार्य में जी जान से लग जायें। हर हाल में जनता को हेमंत सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं एवं मंत्री मिथिलेश ठाकुर द्वारा किये गये विकास कार्यां की जानकारी देते हुए महागठबंधन प्रत्याश्री श्री ठाकुर के चुनाव चिन्ह तीर धनुष छाप पर वोट देकर भारी बहुमत से जीताने की अपील करें। महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि हेमंत सरकार में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में हुए विकास कार्यां से भाजपा के लोग निराश एवं हताश हो गये हैं। वे लोग चुनाव के वक्त हिन्दू-मुस्लिम कर वोट मांग रहे हैं। गांव-गांव में अब भाजपा नेताओं का काफी विरोध हो रहा है। साथ ही पुराने भाजपाई पार्टी छोड़ रहे हैं। आने वाला समय इंडिया महागठबंधन का ही होगा। मौके पर सभी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ तन-मन-धन से लग कर अपने प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का संकल्प लिया। बैठक का संचालन झामुमो जिला सचिव मनोज ठाकुर ने किया। बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओबेदुल्लाह हक अंसारी, वरिष्ट नेता सुरेन्द्रनाथ तिवारी, उदय नारायण तिवारी, कांग्रेस युवा महासचिव अभिजीत कमल, राम करेश चौबे, शम्भू चन्द्रवंशी, फरीद खान, सलीम जाफर, प्रियांषु दूबे, उगेन्द्र चौबे, ब्रजेन्द्र चौधरी, सुनिल कालिया, आशिक खान, महताब आलम, मोसाहीद हुसैन, जवाहर चौधरी, फुजैल अहमद, सरफराज खान, मकसुद अंसारी, इफ्तेखार अंसारी सहित काफी संख्या में महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।