ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मिला प्रोत्साहन, सेहरा गांव में वॉलीबॉल सामग्री वितरण
ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा: सतबरवा प्रखंड के सेहरा गांव में वॉलीबॉल खिलाड़ियों को बैट, बॉल और नेट वितरित
मेदिनीनगर (पलामू), 25 दिसंबर 2025: झारखंड के पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड अंतर्गत बोहिता पंचायत के सेहरा गांव में आज युवा खिलाड़ियों के बीच वॉलीबॉल खेल सामग्री वितरित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सह सोशल मीडिया प्रभारी महेश यादव, सांसद प्रतिनिधि चंचल यादव, बोहिता पंचायत के लोकप्रिय समाजसेवी वकील सिंह, चंदन साव, अरुण साव तथा अन्य लोगों ने खिलाड़ियों को बैट, बॉल और वॉलीबॉल नेट प्रदान किए।
इस अवसर पर आयोजकों ने कहा कि विगत पांच वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार खिलाड़ियों को खेल सामग्री देकर उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि खेल को केवल शौक नहीं, बल्कि कैरियर के रूप में भी अपनाएं। खेल से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
कार्यक्रम में विशेष रूप से छह टीमों को बैट, बॉल और नेट प्रदान किए गए। मौके पर रोहित यादव, श्रवण यादव, सुमित यादव, कुंदन यादव, रुपेश कुमार, बिकेश कुमार, संदीप कुमार, गुड्डू कुमार, कीरीष कुमार, अभिमन्यु यादव, हैदर अली, आफताब, मेराज, राजू, अरमान, वाहिद, सोनू यादव, राजा, नितेश कुमार, अभिषेक कुमार, दीपक यादव, टिपु साव, राहुल कुमार सहित गांव के कई युवा और ग्रामीण उपस्थित थे।
यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में खेल संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जिससे युवा नशे और अन्य कुरीतियों से दूर रहकर खेल के माध्यम से अपना भविष्य संवार सकें।

