गढ़वा में ‘जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान’ की शुरुआत, कांग्रेस ने किया अंबेडकर चौक पर माल्यार्पण
गढ़वा:–गढ़वा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर औबेदुल्लाह हक अंसारी के नेतृत्व में “जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान” की शुरुआत बाबा भीमराव अंबेडकर चौक पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू किया गया।
इस मौके जिलाध्यक्ष औबेदुल्लाह हक अंसारी ने कहा की प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार आज अंबेडकर चौक पर मार्च किया गया।साथ ही उन्होंने कहा कि यह अभियान के तहत ब्लॉक,पंचायत और गाँवों में रैलियां, धरना और प्रदर्शन जैसे आयोजन 26 जनवरी तक चलते रहेंगे।इस अभीयान के लिए गढ़वा जिला के सभी प्रखण्ड का प्रभारी नियुक्त किया गया है!जो इस प्रकार है! धुरकी ओम प्रकाश चौबे, सगमा विमला देवी,डंडई अलख निरंजन चौबे, बिशनपुरा सुनील कालिया, नगर उंटरी सुशील कुमार चौबे, भवनाथपुर राहुल दुबे, केतार शिवप्रसाद गुप्ता, खरौंधी पांडेय प्रदीप शर्मा रमना मेराज आलम बरडीहा सतीश ठाकुर, काण्डी सत्येन्द्र पांडेय भंडारिया जितेंद्र चंद्रवंशी, बड़गढ़ इबरार अन्सारी, ग़ढ़वा मोबीन अंसारी,डंडा अभिजीत कमल, मेराल दीवाकर चौबे, चिनिया अक्षय राम, रंका रिषभ चंद्रवंशी, रमकण्डा राम करेश चौबे, माझीआव ख़ुर्शीद आलम के नाम शामिल हैं।
इस मौक़े पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र नाथ तिवारी, वरिष्ठ नेता उदय नारायण तिवारी, गढ़वा प्रखण्ड अध्यक्ष उगेद्र नाथ चौबे, ज़िला महासचिव ओम प्रकाश चौबे,नासिर इक़बाल ख़ान,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष खुर्शीद आलम, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ऋषभ चंद्रवंशी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोसाहिद हुसैन, रंका प्रखण्ड अध्यक्ष बजेन्द्र चौधरी, हसनैन राजा,युवा प्रखण्ड अध्यक्ष मेराज अहमद, जमशेद आलम,आलोक यादव, इत्यादी मौजुद थे!
