गढ़वा में फिट इंडिया साइकिल रैली, सैकड़ों बच्चों ने बढ़ाया जोश”
गढ़वा:–भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा फिट इंडिया स्कीम के तहत संडे ऑन साइकिल राइड के लिए पूरे देश में अभियान के तहत आज गढ़वा जिला मुख्यालय में कृषि बाजार समिति के गेट से टाउन हॉल के मैदान तक साइकिल राइड का आयोजन किया गया , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय पांडे जी वशिष्ठ तिथि के रूप में गढ़वा थाना प्रभारी बृज कुमार जी उपस्थित हुए तथा बाजार समिति गेट से टाउन हॉल के मैदान तक साइकिल राइड कंप्लीट किया, साथ में विजय कुमार केसरी ओमप्रकाश तिवारी कमलेश कुमार गुप्ता डॉ उमेश सहाय डॉ पतंजलि केसरी इत्यादि लोगों ने भी साइकिल राइड कंप्लीट किया! खास करके इकट्ठा हुए वह सैकड़ो बच्चे जो अपनी-अपनी साइकिल लेकर आए थे काफी उत्साह के साथ भाग लेते हुए निश्चित किया हूआ डिस्टेंस को कंप्लीट किया!
टाउन हॉल के मैदान में असेंबल होने के उपरांत सभी अतिथियों ने बारी बारी से खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए साइकिलिंग के फायदे बताये, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संजय पांडे जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कोविद के बाद एकमात्र साइकिल ही ऐसी सवारी है जिसको चलाने के लिए सभी डॉक्टरों ने सभी से अपील किया था तथा उस वक्त देश के साइकिल स्टोर में एक भी साइकिल नहीं बची थी, सभी साइकिल में बिक गई थी इस यह प्रतीत होता है की साइकिल हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है, उन्होंने कहा कि मेरी यह पर्सनल अपील है कि रोजाना नहीं तो कम से कम से कम सप्ताह में दो दिन साइकिल का इस्तेमाल जरूर करें, इससे आपको कई फायदे मिलेंगे आपके हार्ट के साथ-साथ पॉल्यूशन पर भी कंट्रोल आएगा आपके शरीर की मांसपेशियां मजबूत होगी, दैनिक कार्यों के लिए दिमाग संतुलित रहेगा और इसके साथ ही अनगिनत फायदे हैं साइकिल चलाने के, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बृज कुमार जी ने कहा कि मेरे दिन चर्चा में खेल और फिटनेस शामिल है आप सभी जानते हैं पुलिस का काम कितना चुनौती भरा होता है परंतु फिटनेस वर्क के बाद सारी चीज आसान हो जाती हैं इसलिए मेरा भी अपील होगा कि आप सभी साइकिल जरूर चलाएं, और निमित्त रूप से साइकल का इस्तेमाल करें
कार्यक्रम को विजय कुमार केसरी, डॉ उमेश सहाय, ओमप्रकाश तिवारी, डॉक्टर पतंजलि केसरी मैं भी संबोधित किया तथा साइकलिंग चलाने के फायदे गिनवाई!
मौके पर उपस्थित साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव एवं झारखंड साइकलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक ने मुख्य अतिथि विशेष अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए साइकिल राइड को प्रोत्साहन देने हेतु धन्यवाद दिय, तथा आयोजन में सहयोगी के रूप में साथ आए और अपनी तरफ से पूरी मदद की डॉक्टर पतंजलि केसरी एवं उनके ट्रस्ट राधा पार्वती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के प्रति भी श्री पाठक ने विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वस्थ समाज की जागरूकता के लिए आयोजित इस रैली को सपोर्ट करने के लिए आपका विशेष रूप से धन्यवाद करता हुँ
पूरे देश में विश्व साइकिल दिवस सेलिब्रेशन पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित आज के इस साइकलिंग राइड रैली में गढ़वा जिला साइकलिंग संघ के सचिव अरविंद दुबे जगन्नाथ राम किशोर कुणाल रमाशंकर सिंह प्रभात रंजन तिवारी परिणीता तिर्की अजयकांत सुशील तिवारी राजन केसरी ओम प्रकाश गुप्ता चांद बहादुर सिंह निलेश ठाकुर कुश कुमार के साथ ही शहर के गणमान्य व्यक्ति एवं सैकड़ो की संख्या में साइकिलिस्ट उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं!
गढ़वा जिला साइकलिंग संघ एवं राधा पार्वती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट गढ़वा के तरफ से
उक्त जानकारी गढ़वा जिला साइकलिंग संघ के सचिव अरविंद दुबे ने दी।


