गढ़वा की अंडर-18 बालक कबड्डी टीम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया
गढ़वा जिला बालक अंडर 18 कबड्डी टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस संबंध में गढ़वा कबड्डी संघ के जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि प्रथम अंडर 18 बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कबड्डी एसोसिएशन आफ झारखंड के नेतृत्व में बोकारो जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान में 14 जून से 15 जून 2025 तक रेलवे स्टेशन आफ ग्राउंड के मैदान में आयोजित किया गया था, जिसमें पूरे झारखंड से 20 जिलों के बालक टीम और 21 जिलों के बालिका टीम ने भाग लिया था जिसमें गढ़वा जिला बालक टीम ने अपना पहला मैच पाकुड़ से खेल जिसको 54 -21 से हराया वही दूसरा मैच जामताड़ा से खेल जिसको 36_ 22 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था जहां उसे बोकारो जिला बालक टीम से 54- 47 से हार का सामना करना पड़ा बड़ा जिला बालक टीम तृतीय स्थान प्राप्त किया है , उन्होंने कहा कि कोच अनय कुमार सिंह मैनेजर संतोष कुमार मौर्य की नेतृत्व में गढ़वा जिला से गए खिलाड़ीयो ने कम समय में बेहतर प्रदर्शन कर झारखंड में अपना नाम रौशन किया है l कबड्डी संघ कोषाध्यक्ष राजू कुमार साव ने कहा कि गढ़वा जैसे सुदूर क्षेत्र से निकल कर हमारे प्रतिभागीयो ने शानदार प्रदर्शन किया उन्हें नई ऊंचाई के लिए शुभकामनाएं दी है lकबड्डी टीम को बधाई देने वाले में अजय कुमार गुप्ता राजू उरांव अभिषेक कुमार विकास कुमार नितीश कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं l
