गणतंत्र दिवस के लिए झुमरी तिलैया की सुषमा सुमन योग प्रशिक्षक के रूप में होगी शामिल
गणतंत्र दिवस के लिए झुमरी तिलैया की सुषमा सुमन योग प्रशिक्षक के रूप में होगी शामिल
दिल्ली के परेड में योग को पहली बार किया गया शामिल, झारखंड के 5 महिला सहित 16 योग प्रशिक्षक 22 जनवरी को रांची से होगें रवाना
झुमरी तिलैया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोडरमा सहित झारखंड के 21 योग प्रशिक्षकों का चयन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के परेड में योग प्रशिक्षक के रूप में आमंत्रित किया है। गणतंत्र दिवस समारोह में कोडरमा जिला की सुषमा सुमन के चयन होने पर स्वास्थ्य विभाग एवं जिला आयुष ऑफिसर डीएएमओ डाक्टर प्रभात कुमार के साथ कोडरमा वासियों में खुशी है।इधर सुषमा सुमन सहित 21 योग प्रशिक्षक रांची से 22 जनवरी को ट्रेन से दिल्ली रवाना होंगे इस सम्बन्ध में आयुष मंत्रालय झारखंड सरकार की निर्देशक सीमा कुमारी उदयपुरी ने इन योगाचार्यों को नोडेल अफसर दिवाकर कुमार झा को नियुक्त किया है जिनके देखरेख में योग प्रशिक्षक दिल्ली रवाना होगें।24 और 25 जनवरी को इन्हें दिल्ली में प्रशिक्षण दिया जाएगा जो कि 26 जनवरी योग का प्रदर्शन करेगें।बताते चलें कि पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गणतंत्र दिवस परेड में योग को स्थान दिया है।इधर इस सम्बन्ध में आयुष मंत्रालय झारखंड की निदेशक डाक्टर नूजहक सुल्ताना ने भी आदेश जारी किए हैं और झारखंड के विभिन्न जिलों के हेल्थ एंड बैलेंस सेंटर की खूबियों के बारे में लोगों को बताएंगे। सुषमा सुमन कोडरमा प्रखंड के चेचाई में योग प्रशिक्षण दे रही है।
20 साल से 20 हजार शिविर के जरिए 8 लाख से भी अधिक कोडरमा वासियों को सिखाया है योग
सुषमा सुमन ने झुमरी तिलैया के गायत्री शक्तिपीठ में हरिद्वार से आए योग प्रशिक्षक एवं झुमरी तिलैया के स्व समरजीत दास से योग का प्रशिक्षण लिया और बाबा रामदेव के योग से प्रेरित होकर दिसंबर 2004 में अपने गांधी स्कूल रोड में सात आठ लोगों को योग का प्रशिक्षण अपने पति योगी प्रदीप सुमन के साथ शुरू किया था उसके बाद जयनगर प्रखंड के घंघरी में प्रशिक्षण दिया। झुमरी तिलैया शहर में स्कूल स्तर पर पहली बार सीडी स्कूल में प्रशिक्षण देना शुरू किया था।देव संस्कृति विधालय हरिद्वार में योग का प्रशिक्षण प्राप्त किया और बाबा रामदेव ने भी सम्मानित किया।इधर 20 वर्षों में 20 हजार से अधिक समाजिक, स्कूल, स्वयंसेवी संगठन व कई स्थानों पर 8 लाख से अधिक लोगों को योग के प्रति जागरूक किया।इसके साथ योग से लोगों को निरोग रहने का मंत्र भी दिया।
जितना खाना महत्वपूर्ण,उतना योग भी जरूरी…. सुषमा
सुषमा सुमन ने बताया कि आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में तेजी से लोग रोग से ग्रसित हो रहे हैं। शारीरिक श्रम का कम होना, खान-पान में बदलाव,तनाव का बढ़ना सहित मधूमेह, थाइराइड, ब्लडप्रेशर,कैंसर, हृदयरोग आदि बिमारियों की चपेट में तेजी से आ रहे हैं।ऐसे में योग स्वस्थ शरीर के लिए सहायक है।कुछ घंटे योग और ध्यान कर कई बिमारियों को दूर कर सकते हैं। उन्होंने योग को दिल्ली की परेड में शामिल किए जाने पर बधाई दी है और कहा कि करें योग रहे निरोग का नारा जनजन तक पहूंचेगा।
