गंगा दशहरा के अवसर पर जगह जगह पूजा और आरती का किया गया आयोजन
गंगा दशहरा के अवसर पर जगह जगह पूजा और आरती का किया गया आयोजन
नदियों को स्वच्छ रखने का लिया गया संकल्प
गंगा दशहरा के अवसर पर जगह जगह नदियों के तट पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फुसरो हिंदुस्तान पुल के समीप दामोदर नदी तट पर दामोदर बचाओं आंदोलन समिति की ओर से कार्यक्रम किया गया। पूजा में मुख्य जजमान समाजसेवी जितेंद्र सिंह व उनकी पत्नी भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह थी। पुजारी रजनीकांत पांडेय और बिट्टू पांडेय ने पूजा कराया साथ सभी ने संयुक्त रूप से आरती की. सभी ने गंदगी मुक्त बड़े बड़े कंपनियों द्वारा गंदे पानी से दूषित नदी के संरक्षण हेतु संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी आदि सामिल हुए। पूर्व सांसद ने कहा कि विधायक सरयू राय ने दामोदर नदी को गंदगी से मुक्त करने के लिए अभियान की शुरुआत की यह काफी सराहनीय है।
