एच बी प्राइवेट लिमिटेड झारखंड टीम ने केचकी संगम पे किया मिलन समारोह।
एच बी प्राइवेट लिमिटेड झारखंड टीम ने केचकी संगम पे किया मिलन समारोह।
पलामू जिले के हेक्टर वेब्रेज प्राइवेट लिमिटेड झारखंड टीम के द्वारा डाल्टनगंज के नजदीक केचकी संगम पर मिलन समारोह सह वन भोज का कार्यक्रम मनाया इस कार्यक्रम में झारखंड के एरिया मैनेजर तरुण जी और उनकी पूरी झारखंड टीम शामिल हुई कार्यक्रम के आयोजक पलामू जिले के सेल्स ऑफिसर परितोष पांडे उर्फ भरत पांडे के द्वारा रांची ,जमशेदपुर ,देवघर ,धनबाद, बोकारो से आए सेल्स ऑफिसर और उनकी टीम का भव्य स्वागत किया गया तथा एरिया मैनेजर अरुण जी सीनियर पर्सन अमित तिवारी हरेंद्र वर्मा कौशल कुमार विवेक आदित्य के मार्गदर्शन में खाना और संगीत का कार्यक्रम अच्छे तरीके से संपन्न किया गया।
