एआइएमआइएम पार्टी के गढ़वा विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान 25 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे

गढ़वा: एआइएमआइएम पार्टी के गढ़वा विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान 25 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। इस संबंध में डॉक्टर एम एन खान ने कहा कि नामांकन दाखिल करने के पूर्व सुबह 10:00 बजे शहर के राम साहू स्टेडियम से नामांकन रैली निकाली जाएगी। जो शहर के मुख्य पथ होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक जाएगी। इसके बाद नामांकन का कार्य किया जाएगा।नामांकन रैली के दौरान शहर के विभिन्न जगहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। वही नामांकन दाखिल करने के बाद गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में एक सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से ए आई एम आई एम के विधायक प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान के अलावा पार्टी के कई आला नेता सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में नामांकन रैली में शामिल होने की अपील की है।