एआइएमआइएम पार्टी के गढ़वा विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान 25 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे

0
f34622c9-ce7a-4006-b4ad-563da48eaec7

गढ़वा: एआइएमआइएम पार्टी के गढ़वा विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान 25 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। इस संबंध में डॉक्टर एम एन खान ने कहा कि नामांकन दाखिल करने के पूर्व सुबह 10:00 बजे शहर के राम साहू स्टेडियम से नामांकन रैली निकाली जाएगी। जो शहर के मुख्य पथ होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक जाएगी। इसके बाद नामांकन का कार्य किया जाएगा।नामांकन रैली के दौरान शहर के विभिन्न जगहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। वही नामांकन दाखिल करने के बाद गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में एक सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से ए आई एम आई एम के विधायक प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान के अलावा पार्टी के कई आला नेता सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में नामांकन रैली में शामिल होने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500 error code: 500