दुर्गापूजा को लेकर गिरिडीह जिला साउंड एसोसिएशन की हुई बैठक, प्रशासनिक निर्देशों पर जताई आपत्ति
गिरिडीह जिला साउंड एसोसिएशन नगर कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज जिला संयोजक अजय शिवानी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में दुर्गापूजा के दौरान पंडालों और धार्मिक आयोजनों में साउंड बॉक्स लगाने को लेकर प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों पर गंभीरता से चर्चा हुई।
सदस्यों ने बताया कि प्रशासन केवल 2 बॉक्स और 4 चोंगा लगाने की अनुमति देने पर अड़ा है और इसका उल्लंघन करने पर थाना में बांड भरवाने या केस करने की धमकी दी जा रही है। यूनियन सदस्यों का कहना था कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्योहार में भारी भीड़ और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं, जहां केवल 2 बॉक्स से व्यवस्था चलाना असंभव होगा।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव ने साफ कहा कि ध्वनि प्रदूषण अधिनियम और माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों में कहीं भी साउंड बॉक्स की संख्या तय नहीं है, केवल डेसिबल क्षमता को लेकर दिशा-निर्देश मौजूद हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील किया कि उसी आधार पर व्यवस्था बनाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बेवजह साउंड व्यवसायियों को परेशान किया गया, तो एसोसिएशन इसका कड़ा विरोध करेगी। यादव ने कहा, “यदि जरूरत पड़ी तो हम यह भी निर्णय लेंगे कि एक भी बॉक्स पंडालों में न बजाया जाए।”
बैठक में जिला कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह, संजय सिंह, रवि राम, सहदेव राम, इरफान अंसारी, सन्नी अग्रवाल, लखन यादव, बिनोद दास, पप्पू अंसारी, नरेश राय, दीपक साव, संजय ठाकुर, गणेश, साजिद, रोहित साहा, गुड्डू, शंभु राम, रवि सिंह, संदीप ठाकुर, अमित कुमार, सागर सिंह समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।

