दुर्गा पूजा को लेकर जयपुर मे समिति का किया गया गठन
दुर्गा पूजा को लेकर जयपुर मे समिति का किया गया गठन
पाटन (पलामू ): पलामू जिला के पाटन प्रखंड के नावा जयपुर थाना क्षेत्र के जयपुर बजार प्रांगण मे दुर्गा पूजा को लेकर बैठक किया गया !बैठक मे उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा सर्वसहमति से नए पूजा समिति का गठित की गई,बैठक सुरेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता मे सम्पन हुआ!सभी सदस्यों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ दुर्गा की पूजा (दशहरा )धूम -धाम से मनाने का संकल्प लिया और विषयो पर चर्चा की, वही उपस्थित सभी सदस्यों ने निम्न पदों की चुनाव किया । अध्यक्ष – राजेश वक्सराय
उपाध्यक्ष – नारद कुमार ,
सचिव – बीरेंद्र राम
कोषाध्यक्ष -रामबेलास सिंह, अरुण प्रसाद, उपकोषाध्यक्ष -कमेश साव,
संरक्षक – विकास सिंह , उपसरक्षण -अमन कुमार, महामंत्री -संजय वक्सराय,
मिडिया प्रभारी – राजेश वक्स राय धर्मेन्द्र प्रसाद , शशिकांत कुमार, नवीन कुमार एवं सभी सदस्यों एवं सैकड़ो ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
