दलित समाज की सैकड़ो महिलाओं ने पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह के आवास पर पहुंचकर समर्थन करने का किया वादा

0

झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह के आवास पर अकलियत और दलित समाज की महिला सैकड़ों के संख्या में गिरिनाथ सिंह के आवास पर आगामी विधानसभा चुनाव में आपार समर्थन करने का वादा किया | इस मौके पर अपने स्थानीय गढ़वा आवास पर सभी महिलाओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि मैं शुरू से ही महिलाओं का सम्मान ,शिक्षा और विकास का पक्षधर रहा हूं।
आने वाला विधानसभा में हर समाज, हर तबके के लोग का पुरजोर समर्थन मिलने वाला है ।।अब गढ़वा की जनता सब समझ चुकी है लेकिन इस बार परिवर्तन करके रहेगी ।।शामिल होने वालों में झामुमो ए आई एम एम को छोड़ सैकड़ो महिलाओं ने पूर्व मंत्री का को समर्थन दिया |गुलाम सरवार, शेख सकिल, रहमान अली, शेख तमशीर, अरशु खान, इरशाद खान, तब्बूशम खातून, अनिशा खातून, उसना आरा, खुशबु खातून, सजगुण खातून, साहिदा खातून, साहेबा खातून, फुल जँहा बीवी, सबनम खातून सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *