डीएवी पब्लिक स्कूल, गिरिडीह में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत शिक्षकों ने पेश की अनुकरणीय मिसाल
आज डी ए वी पब्लिक स्कूल, सीसीएल, गिरिडीह के भव्य प्रांगण में ‘ स्वच्छता ही सेवा ‘ के विषय पर विद्यालय के प्राचार्य श्री ओम प्रकाश गोयल के नेतृत्व में रैली, सफाई कार्य और अभिनय के माध्यम से स्किट और नुक्कड़ नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया गया। रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया।स्वच्छता जब तक हमारे व्यवहार में नहीं होगा तब तक स्वच्छता एक चुनौती रहेगी।इसलिए सभी शिक्षक न केवल अपने घर बल्कि मोहल्ले और विद्यालय परिसर को अधिक से अधिक स्वच्छ रखने का संकल्प किया। ‘ स्वच्छता ही सेवा’ के तहत हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि हम धरती और भारत को प्रदूषण रहित,स्वच्छ रखें। ताकि आने वाला भविष्य भी स्वस्थ रहे। आज के ‘ स्वच्छता ही सेवा’ का मुख्य आकर्षण शिक्षकों के द्वारा अभिनीत स्किट और नुक्कड़ नाटक रहा।विद्यालय के अर्धवार्षिक परीक्षा होने के कारण बच्चे अपने-अपने परीक्षा में व्यस्त थे इसलिए अभिनय का कार्य शिक्षकों के द्वारा पूर्ण हुआ।जिसमें शिक्षकों ने शानदार और दमदार अभिनय किया ।स्किट और नुक्कड़ नाटक में शानदार अभिनय करने वाले मुख्य शिक्षक शबाना रब्बानी, नियाज खान, पिंकी तिवारी, मोयना गोस्वामी, निधि सिन्हा,श्वेता सिन्हा, अंकिता सिन्हा,काजल कुमारी, अनिता ओझा, पूजा सिन्हा,भारती श्रीवास्तव,स्मिता डे, नेहा कुमारी,शालिनी कुमारी, संगीता कुमारी नेहा जैन, दीपक कुमार और सुष्मिता कुमारी थे। आज के मुख्य अतिथि सीसीएल के महाप्रबंधक गिरीश कुमार राठौर पर्यावरण पदाधिकारी शम्मी कपूर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। विद्यालय के प्राचार्य श्री ओमप्रकाश गोयल ने अपने वक्तव्य में सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि महाप्रबंधक के द्वारा विद्यालय के शिक्षकों का हौसला बढ़ाना शिक्षकों को अत्यंत उत्साहित करता है। प्राचार्य ने कहा कि स्वच्छता एक आदत है और हम सबको यह आदत रखनी ही चाहिए।उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम के शब्दों को रखा कि सभी बच्चे विशेष होते हैं हम सबको उनके गुणों को सहारा देना चाहिए। आज के कार्यक्रम में मंच का संचालन काकोली शाहा और नबकिशोर हलदर ने किया।

