दारुडीह की टीम बनी टूर्नामेंट की चैंपियन

दारुडीह की टीम बनी टूर्नामेंट की चैंपियन
प्रखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में दारूडीह ने पूर्णाडीह को हराया
पलामू ज़िले लेस्लीगंज मिडिल स्कूल मैदान में आजाद हिंद नव यूवक संघ के तत्वाधान में स्वर्गीय गोविन्द पासवान नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का अयोजन किया गया था।
इस टूर्नामेंट का समापन मैच दारुडीह और पूर्णाडीह के बीच खेला गया।15-15 ओवर के इस मैच में दारूडीह की टीम विजयी रही।मैच में पूर्णाडीह की टीम 15 ओवर खेलकर 147 रण बनायी जबकि दारूडीह की टीम 14.3 बॉल में चौका मारकर मैच
जीत लिया।
मैच के मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार पासवान ने विजयी टीम को 21 हज़ार रु और ट्रॉफी देकर ,जबकि उपविजेता टीम को 11 हज़ार रु और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया
समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभा प्रत्याशी जितेन्द्र पासवान, लेस्लीगंज थाना प्रभारी बिट्टू कुमार, तरहसी थाना प्रभारी जय प्रकाश पासवान विशिष्ट अतिथि समाज सेवी गुल खान, महताब खान, समिती के अध्यक्ष इरशाद खान,उपाध्यक्ष स्वराज सिंह,सचिव मोo इदरीस, सहित आजाद हिंद नवयूवक संघ के सभी अधिकार वा सदस्य मौजुद रहे।