मामूली विवाद बना खून का मंजर एक गिरफ्तार
मामूली विवाद बना खून का मंजर एक गिरफ्तार
लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जामुनडीह पंचायत के राजपुर में गोतिया के मामूली बात पर हुए विवाद खून का मंजर बन गया ।जिसके बाद आरोपी दीपक कुमार 26वर्ष पिता सुरेन्द्र साव को लेस्लीगंज पुलिस ने शनिवार को कांड संख्या 58/2025 धारा 103(1)/3(5)बीएनएस 2023दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया |
आपको बता दे कि मंगलवार को ठेला लेकर जा रहे सुरेंद्र साव का पुत्र दीपक कुमार का भेंट बाइक से जा रहे जगरनाथ साव से आमने सामने हो गई जिसके बाद दीपक ने बाइक हटाने को कहा तो जगरनाथ साव ने बगल से गुजरने को कहा इतनी सी बात को लेकर विवाद बढ़ गई और अचानक दोनों लोग एक दूसरे से भीड़ गए जिससे कि जगरनाथ साव व्यक्ति को गंभीर चोटे आई आनन फान्न मे लेस्लीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था ।
