द कराटे एकेडमी की छात्रा काजल कुमारी का चयन खेलो इंडिया यूथ फेस्टिवल में हुआ
द कराटे एकेडमी की छात्रा काजल कुमारी का चयन खेलो इंडिया यूथ फेस्टिवल में हुआ।
संवाद: तमिलनाडु के मधुराई में भारत सरकार द्वारा आयोजित खेलो इंडिया यूथ फेस्टिवल 2024 में द कराटे एकेडमी की छात्रा काजल कुमारी का चयन हुआ। काजल गतका खेल की नेशनल खिलाड़ी है। वो आसाम में गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित गतका प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुकी है । काजल के पिता जी का नाम ओम प्रकाश कुमार है वो सी. आर. पी. एफ में है जो की पलामू के डी.आई.जी ऑफिस में सुरक्षा विभाग में तैनात है। मौके पर काजल ने कहा की मेरा सपना ओलंपिक में जा कर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने का है। मौके पर द कराटे एकेडमी के निर्देशक सुमित बर्मन ने कहा की हर वर्ष हमारे संस्थान से खेलो इंडिया के लिए खिलाड़ियों का चयन होता है। मेरा सिर्फ एक ही लक्ष्य है की पलामू के खिलाड़ियों को राष्ट्र स्तर की पहचान दिला सकू। काजल डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से अपने पिता के साथ मधुराइ के लिए रवाना हुए।
