चतरा लोकसभा प्रत्याशी दर्शन गंझु ने चंदवा प्रखंड के कई गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान

चतरा लोकसभा प्रत्याशी दर्शन गंझु ने चंदवा प्रखंड के कई गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान
चंदवा: झारखंड पार्टी के चतरा लोकसभा के प्रत्याशी दर्शन गंझू ने चंदवा प्रखंड के दर्जनों गांवों का चलाया जनसंपर्क अभियान। उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के लुकुईया ,चिरो,बोदा, बुलहु,सिकनी, परसा टॉड,,लरदाग, नवाडीह ,बारी गांव में जनसंपर्क किया। गांव पंहुचने पर उनका ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। दर्शन गंझु ने गांव में दौरा कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।उन्होंने कहा सभी ग्रामीण क्षेत्रों में दलित आदिवासी शोषित वंचित समाज का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है।इसलिए उन्हें एक बार मौका दे । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के समस्या से वे अवगत है। उन्होंने कहा कि उन्हे उम्मीद है कि भारी समर्थन मिलेगा।इस मौके पर विश्वनाथ गंझू,रामवचन देव गंझू अमृत गंझू प्रकाश गंझू सत्य नारायण गंझू सोमनाथ गंझू दिलीप गंझू,जगमोहन गंझू, महेंद्र गंझू ,बिजेंद्र प्रजापति ,बुटन यादव, मनू यादव, नगिया देवी सरीता देवी ,एतवरीया देवी ,खुशबू देवी ,दशमी देवी दशरथ गंझू, मुंगेश गंझ, चरकू पाहन, रमेश गंझू ,सरमा गंझू जयमंगल गंझू ,केदार गंझू हरीलाल गंझू ,मुनिया देवी ,प्रमिला देवी ,जगमोहन गंझू चरकू गंझु, संकेंद्र गंझू चन्द्र देव गंझू भुनेश्वर गंझू सुनील गंझू रामचंद्र गंझू संजय गंझू समृत गंझू बिंदेश्वर गंझू कमलेंद्र गंझू संजय गंझू जासो देवी मूनी देवी सरीता देवी गूंजरी देवी मोहरमनी देवी ,संजय गंझू हिरामन गंझू सुरेश गंझू पुरान गंझू अनिल गंझू बनारसी गंझू रामा गंझू आदि लोग मौजद थे।