चोटकी खरगडीहा पंचायत में नव वर्ष के शुभकामनाओं के साथ योजनाओं की स्वीकृति
ग्राम पंचायत छोटकी खरगडीहा पंचायत सचिवालय में पंचायत कार्यकारिणी समिति सदस्यों कि बैठक स्थानीय मुखिया श्री मती सुनीता देवी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में उप मुखिया मुस्तकीम अंसारी, पंचायत सचिव राजकिशोर साहु, रोजगार सेवक पुरन पंडित, सदस्य रहीम अंसारी,शुबाष राना,किरन देवी, सरिता देवी,नेजबुन बिबी,प्रभु बर्मा, छोटेलाल दास, रज्जाक अंसारी, हाकिम अंसारी, बैठक में मुखिया श्री मती सुनीता देवी के द्वारा नव वर्ष कि शुभकामना देते हुए पंचायत के ग्राम चुंगलो को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयन किया जाने पर माननीय प्रधानमंत्री जी को आभार व्यक्त किया गया बैठक में 15 वीं वृत मद एवं मनरेगा योजना के तहत कई योजनाएं कि स्वीकृति दी गई।
