छत्तरपुर अंचला अधिकारी उपेंद्र कुमार ने क्रेशर प्लांट का किए निरीक्षण पाए कई कमियां

छत्तरपुर अंचला अधिकारी उपेंद्र कुमार ने क्रेशर प्लांट का किए निरीक्षण पाए कई कमियां

पलामू । छतरपुर थाना क्षेत्र रुदावा पंचायत के के तेलाड़ी मौजा के तेलाड़ी रोड में संजय कुमार सिंह के नाम तेलाड़ी माईंस एंड क्रसर का परिचाल किया जा रहा था। जिसका जांच पड़ताल छतरपुर सीओ उपेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया। जांच के क्रम में उन्होंने पाया कि सारे नियम कानून को ताख पर रख कर क्रसर प्लांट को संचालित किया जा रहा हैं। नहीं वाटर स्प्रिंकलर नॉन फंक्शनल हैं और चारदीवारी नहीं हैं और न ही कोई भौतिक सीमा थी श्रमिकों के लिए कोई सुरक्षा मास्क नहीं था । वहीं छतरपुर अंचलाधिकारी ने कहा कि अंचल अमीन को निर्देश देते हुए जल्द ही रिपोर्ट करने का बात कही हैं। , ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

वहीं छत्तरपुर अंचलाधिकारी ने बताया कि इसके पूर्व सड़मा स्थित एबीएस और बंटी क्रशर प्लांट का निरीक्षण किया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए छतरपुर एसडीओ सर को रिपोर्ट भेज दी गई है ।

बताते चलें कि क्रसर और माईंस हब के लिए बहुचर्चित छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र के छतरपुर, पिपरा, नौडीहा बाजार और हरिहरगंज इलाके में कई पत्थर माईंस अवैध खनन कर रहे हैं और कई क्रसर प्लांट संबद्ध सरकारी नियमों को दरकिनार करके या फिर पूरी तरह से अवैध रूप में चल रहे हैं जिससे सरकार को प्रतिदिन लाखों रूपयों के राजस्व की क्षति हो रही है ।