छोटे-छोटे कार्यों को भी प्राथमिकता देते हैं सांसद बीडी राम जी भोला पांडेय

छोटे-छोटे कार्यों को भी प्राथमिकता देते हैं सांसद बीडी राम जी भोला पांडेय

चैनपुर प्रखंड के अंतर्गत शाहपुर गढ़वा रोड मुख्य मार्ग विवेकानंद चौक पर गड्ढा हो जाने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती थी यहां के दुकानदार एवं रामनवमी पूजा महावीर नवयुवक दल जनरल के द्वारा सांसद विष्णु दयाल राम के प्रतिनिधि भोला पांडेय को समस्या से अवगत कराए सांसद प्रतिनिधि ने सक्रियता दिखाते हुए लोकप्रिय सांसद विष्णु दयाल राम जी से दूरभाष पर बात कर क्षेत्र के जनता के भावनाओं का कदर करते हुए इस समस्या को गंभीरता से लिए और संबंधित विभाग को निर्देशित कराकर अपनी उपस्थिति में गड्ढे को पीसीसी करवाने का सराहनीय कार्य किए इस कार्य के लिए यहां के दुकानदार एवं रामनवमी पूजा कमेटी ने सांसद बीडी राम को तथा सांसद प्रतिनिधि भोला पांडे के प्रति आभार व्यक्त किया मौके पर सांसद प्रतिनिधि भोला पांडेय ने कहा कि पलामू लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद विष्णु दयाल राम सदा अपने लोकसभा क्षेत्र के समस्याओं को दूर करने के लिए दिन-रात लगे रहते हैं बोडली लोकसभा आवाज को उठाकर समस्याओं को दूर करते हैं कार्य छोटा हो या बड़ा उसे प्राथमिकता देते हुए दूर करते हैं यह हम सभी के लिए गर्व की बात है आभार व्यक्त करते महावीर नवयुवक दल जनरल के अध्यक्ष मुकेश जयसवाल धर्मेंद्र जायसवाल सेखर सिंह दिलीप चंद्रवंशी सुनील गुप्ता दीपक जायसवाल लवलेश प्रजापति सुनील सिन्हा शशांक सुमन पंकज कुमार बबलू कुमार अनिल जायसवाल पिंटू कुमार जयप्रकाश गुप्ता उर्फ गुड्डू मनोज जायसवाल मिशु कुमार गणेश जायसवाल जयप्रकाश गुप्ता उर्फ गुड्डू लाला पासवान मंटू जयसवाल सत्यजीत जयसवाल ध्रुव जायसवाल बैजनाथ गुप्ता छोटू चंद्रवंशी कुलदीप शर्मा एवं अन्य

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500 error code: 500