छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री वितरित
छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री वितरित
गढ़वा । शहर के टंडवा स्थित शिक्षा दीप स्कूल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया । इस दौरान बच्चों के बीच कॉपी, कलम, पेंसिल पुस्तक सहित अन्य पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया गया ।
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राधा पार्वती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक डॉक्टर पातंजली केशरी ने कहा कि ट्रस्ट की ओर से जनकल्याणकारी सेवा का कार्य अनवरत जारी है । जो आगे भी चलता रहेगा । शिक्षा, खेल, चिकित्सा सहित अन्य क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हुए ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों को मदद की जा रही है । उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही हमारी गरीबी मिटेगी और विकास होगा । राष्ट्र के विकास में शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । शिक्षित होने के बाद हम अपने कर्तव्य और अधिकार को समझ सकते हैं । इससे हमारा ज्ञान और समझ बढ़ता है । हम अपने जीवन में आनेवाली समस्याओं का सामना आत्मविश्वास के साथ चुनौतीपूर्ण तरीके से करते हैं । उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को स्टेशनरी की जरूरत हो और वे यहां पर प्राप्त नहीं कर सकें हैं । वह खुद या उनके अभिभावक बाद में भी मुझसे मिलकर जरूरत की पाठ्य सामग्री प्राप्त कर सकते हैं ।
आर.पी. सेवा सदन के निदेशक नीलू केशरी ने कहा कि सुनहला भविष्य निर्माण में शिक्षा हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है । शिक्षा के बिना कोई भी समाज आर्थिक अथवा तकनीकी रूप से उन्नत नहीं हो सकता है । रोजगारोन्मुखी शिक्षा से हम समृद्ध तो होते ही हैं और देश के जीडीपी में भी वृद्धि होती है । यह हमारे नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों को भी संवारती है ।
मौके पर शिक्षिका सपना कुमारी, डॉक्टर आदित्य प्रकाश, अब्दुल मन्नान, संतोष कुमार, कंचन कुमार, अमित कुमार सहित अन्य लोगों उपस्थित थे।

