चीन -ताइवान में किसके पास कितने हथियार, कौन किसको चुटकियों में कर देगा तबाह,
चीन लगातार ताइवान को धमकी दे रहा है, हाल ही में चीन ने पूरे ताइवान को घेरकर सैन्य अभ्यास किया. अब चीन के रक्षा मंत्रालय ने एक बार फिर कहा है कि ताइवान को चीन में मिलाने तक कार्रवाई जारी रहेगी. चीन के लड़ाकू विमान और समुद्री जहाज लगातार ताइवानी सीमा को पार कर रहे हैं. ऐसे में दोनों देशों के बीच युद्ध आशंका काफी बढ़ गई है. ऐसे में यह समझना जरूरी हो गया है कि चीन और ताइवान के पास कौन से खतरनाक हथियार हैं.
ग्लोबल फायरपावर 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, 145 देशों की सैन्य रैंकिंग में चीन तीसरे स्थान पर है, वहीं ताइवान 24वें नंबर पर है. कुल सैनिकों की बात करें तो चीन के पास 20 लाख 35 हजार एक्टिव सैनिक हैं, और रिजर्व सैनिकों की संख्या 510000 है. वहीं ताइवान के पास महज 2 लाख 15 हजार ही एक्टिव सैनिक हैं, लेकिन रिजर्व सैनिकों के मामले में ताइवान आगे है. ताइवान के पास रिजर्व सैनिकों की संख्या 15 लाख से अधिक है.
