चामा जंगल से गुरुवार की रात्रि पुलिस द्वारा 21 वर्षीय युवक का पेड़ से झूलता हुआ शव किया गया बरामद।
मेराल थाना क्षेत्र के चामा जंगल से गुरुवार की रात्रि पुलिस द्वारा 21 वर्षीय युवक का पेड़ से झूलता हुआ शवबरामद किया गया। थाना प्रभारी विष्णु कांत ने पूछे जाने पर बताया कि चामा गांव के बैजनाथ राम का 21 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार रवि का पेड़ से लटकता हुआ शव को बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच करेगी। घटना को लेकर मृतक के पिता बैजनाथ राम द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है। आवेदन के अनुसार षड्यंत्र के तहत सत्येंद्र की हत्या कर शव को जंगल में पेड़ से लटका दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत चामा जंगल स्थित घटनास्थल पर पहुंची तथा पेड़ के सहारे लटकता हुआ सत्येंद्र के शव को कब्जे में लिया। आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया है।
