“बटोया नाला क्षतिग्रस्त, कई गांवों का संपर्क टूटा; विधायक डॉ. कुशवाहा ने किया निरीक्षण, शीघ्र मरम्मत का आश्वासन
तरहसी प्रखंड के पारपैईन ,कसीयाडीह से ढूब- छतरपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर स्थित बटोया नाला क्षतिग्रस्त हो जाने से कई गावों का आवागमन बाधित हो गया है। इसी नाला का निरीक्षण करते हुवे पांकी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता जी। साथ में जिला पलामू भाजपा अध्यक्ष श्री अमित तिवारी जी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री भीम प्रभाकर सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। माननीय ने निरीक्षण कर आश्वस्त किया कि मौसम खुलने के बाद इस नाला पर कार्य किया जायेगा । इस नाला पर माननीय विधायक इसके पूर्व अपने निजी खर्च से नाले का मरम्मत करवाये हुवे थे।

