बसपा प्रत्याशी अजय मेटल ने रोड शो कर दिखाया शक्ति प्रदर्शन, मांगा लोगों से समर्थन

बसपा प्रत्याशी अजय मेटल ने रोड शो कर दिखाया शक्ति प्रदर्शन, मांगा लोगों से समर्थन।

रमकंडा (गढ़वा) : बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल के समर्थन में बसपा के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओ ने रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में रोड शो निकाला। यह रोड शो रमकंडा प्रखण्ड के जासोबार से प्रारंभ कर हरहे, चपरी, उदयपुर, कुंदगा बघमरी, रक्सी, नुन्दाग, मुरली मंगरही, होते हुए रमकांडा मुख्य बाजार तक की बाइक यात्रा तय की। इस दौरान पार्टी प्रत्याशी श्री मेटल ने अपील करते हुए जनसमर्थन मांगा और कहा कि आने वाले 13 नवंबर को अपने अपने बूथ पर जाकर ईवीएम मशीन के क्रम संख्या एक पर हाथी छाप पर बटन दबाकर अपने घर के बेटा को आर्शीवाद देकर जीत सुनिश्चित करें। ताकि आपके हक अधिकार के लिए लड़े तथा आपके मान स्वाभिमान का रक्षा कर सके। आगे यह भी कहा कि आज़ादी से आज तक गढ़वा विधानसभा क्षेत्र मे कांग्रेस,राजद, और झामुमो की सता रही है पर कोई भी गरीब हक अधिकार नहीं दिया सिर्फ़ लूट और भ्रष्टाचार हुआ है जिससे आज भी यहां की गरीब, मजदूर, किसान, दलित आर्थिक मंदी के दौर से जूझ रहा है।
वहीं रमकंडा बाजार में बसपा के स्टार प्रचारक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार रवि ने कहा कि बसपा को छोड़ कर कोई भी दल गरीब जनता का भला नहीं कर सकता है। इस बार गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र की जनता ने बसपा के पक्ष में मतदान कर गढ़वा मे बदलाव का मन बना लिया है। रोड शो यात्रा में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानी राम, युवा नेता कुन्दन मेहता, बसपा नेता नंदा पासवान, रमकंडा प्रखंड अध्यक्ष रमेश चौधरी, कुलदीप राम,आलम अंसारी, गुडु चौधरी, मिडिया प्रभारी ललन चौधरी, सहित हजारों समर्थक शामिल थे।