बसपा कार्यकर्ताओं का केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ धरना, डॉ. अंबेडकर का अपमान पर विरोध
गढ़वा बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर विरोधी वक्तव्य के विरोध में मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त शेखर जमुआर को ज्ञापन सौंपा। बसपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के मूल निर्माता और करोड़ों एससी एसटी आदि बहुजनों के मसीहा व प्रेरणास्रोत डॉ भीम राव अंबेडकर के प्रति अमर्यादित और उपहासपूर्ण शब्दों का प्रयोग किया गया है। यह न केवल अशोभनीय है बल्कि बाबा साहब के प्रति असंवेदनशीलता व जातिवादी मानसिकता को भी प्रदर्शित करता है। बसपा कार्यकर्ताओं ने इस मामले को गंभीरता से लेकर उचित कारवाई करने की मांग किया है। धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार राम, कयास राम, शिव शंकर मेहता, सुनेश्वर राम, ललन राम, उमा शंकर राम, राजेश कुमार, राजेंद्र राम, संतोष प्रकाश, विष्णु यादव, दिनेश कुमार, निरंजन कुमार आदि शामिल थे।
