बसपा का “बदलाव यात्रा” लगातार छठे दिन भी प्रभावी, लोगों का अपार समर्थन

लगातार छठा दिन भी बसपा का “बदलाव यात्रा” रहा प्रभावी, मिल रहा लोगों का अपार समर्थन।
2024 मे गढ़वा विधानसभा मे होगा बदलाव बहुजन समाज के लोगो ने कमर कसी।
गढ़वा : बहुजन समाज पार्टी का गढ़वा विधानसभा क्षेत्र मे चल रहे बदलाव यात्रा का छठा दिन है। आपको ज्ञात हो कि 22 अगस्त से गढ़वा के रामा साहू मैदान से बदलाव यात्रा का आगाज़ युवा एवं जुझारु बसपा विधायक प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल के द्वारा किया गया है। उसी कड़ी मे मगंलवार को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत ग्राम तिलदाग से बदलाव यात्रा का शुभारंभ कर परिहरा,गीजना, बलीगढ़,बेलहरा होते हुए कितासोती , तेनवार ,करके , नवाडीह मे भी जनसंपर्क किया जहां लोगों ने जोरदार स्वागत किया। तथा आने वाला आगामी विधानसभा चुनाव में तन मन धन से समर्थन करेंगे। वही विधायक प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल ने जगह जगह पर नुकड़ सभा के माध्यम से लोगो को संबोधन के दौरान कहा कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र मे जो सामंती विचारधारा जनप्रतिनिधियों से आज़ाद होने की जरुरत है उन्होंने आज गरीब, दलित,असहाय, मजदूर और किसानो मे भाजपा, कांग्रेस एवं झामुमो के लोग बहुजन समाज मे जातिवाद का ज़हर घोल कर राज कर रहें हैं इसलिए अब जागने की जरुरत है अपनी ताकत को प्रदर्शित करने की आवश्यकता है आगे यह भी दबे, शोषित लोगो में बल भरते हुए कहा जिस समाज का इतिहास नही होता वह समाज कभी शासक नही बन पाता, क्योंकी इतिहास से प्रेरणा मिलती है प्रेरणा से जागृति आती है जागृति से सोच बनती है सोच से शक्ति बनती है शक्ति से शासक बनता है। आप सभी गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी जिसका 90 प्रतिशत अपना शक्ति है जिसे बड़े पूंजीपतियों को तथा सामंती लोगो को ताकत दिखा देना है।
बदलाव यात्रा में बहुजन के नेता नंदूराम, शत्रुघ्न कुमार रजक, प्रिनम पांडे,जाहिम सेठ, अमरूला सेठ, फरीद अंसारी,शमसूद अंसारी, सुनील कुमार, गुलभन यादव, संतोष कुमार विनय राम सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।