भ्रष्टाचार पे अंकुश लगाने के लिए सेंट्रल बैंक के प्रबंधक ने चलाया जागरूकता अभियान, बंशीधर नगर से शुभम जायसवाल की रिपोर्ट

0

भ्रष्टाचार पे अंकुश लगाने के लिए सेंट्रल बैंक के प्रबंधक ने चलाया जागरूकता अभियान, बंशीधर नगर से शुभम जायसवाल की रिपोर्ट

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत रविवार को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा पाल्हे कला के क्षेत्रीय शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार पांडेय ने शहर में लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शाखा प्रबंधक ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने व पेशेवर जीवन में नैतिक मानकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के प्रति जागरूक किया। वही अपने बैंक शाखा के सभी स्टाफ सदस्यों को भ्रष्टाचार रोकथाम का शपथ दिलवाया। कार्यक्रम में दर्जनों से अधिक लोग शामिल हुए। सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार पांडेय ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के द्वारा 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप लोग किसी व्यक्ति के बहकावे में ना आए। अनेक बार कई बातें सामने आती है कि बैंक में ऋण दिलाने के नाम पर लोग ग्रामीण जनों से पैसा ले लेते हैं। ऐसे लोगों से आप परहेज करें किसी को एक पैसा ना दें किसी के बहकावे में आप लोग नहीं आए। ऐसी अगर कोई बात हो तो तुरंत बैंक कर्मियों को इसकी सूचना अवश्य दें। उन्होंने कहा कि हर किसी को अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए दैनिक जीवन में नैतिक मानकों को अपनाना चाहिए और वरिष्ठों को नई भर्ती हुए कर्मचारियों को सर्वोत्तम प्रथाओं को पारित करने और उन्हें पेशेवर जीवन में नैतिक मानकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने में बड़ी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की ओर ले जाने वाली सभी समस्याएं प्रत्येक व्यक्ति के लालच और अवास्तविक सपनों से पैदा हुई है, जिस पर इस देश के प्रत्येक नागरिक को आत्मनिरीक्षण करने की आवश्यकता है। जिससे लालच पर अंकुश लगेगा और भ्रष्टाचार कम होगा। श्री पांडे ने कहा कि सतर्कता बरतिए ठगी से बचिए। मौके पर बैंक स्टॉफ सहायक शाखा प्रबंधक मनोज आइंद, एफओ अमित कुमार, दफ्तरी राजदेव सिंह खरवार, सीबीआई बीसी विजेद्र कुमार चौबे, अमित कुमार चौबे, ग्रामीण बांके बिहारी, डॉ शशिकांत शुक्ला, जोखू प्रसाद, बैजनाथ राम, चंद्रभूषण चौबे, अब्दुल अंसारी, विनोद विश्वर्कमा, सुरेश विश्वकर्मा, बलराम विश्वकर्मा, हकीम खां, राजेश चौबे, शशि तिवारी, संतोष राम, आनंद कुमार, मुख्तार अंसारी, रहमान अंसारी सहित बड़ी अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *