भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं से लोकतंत्र को खतरे में डालने वाली बहुमत के नशे में चूर मोदी सरकार जनता का भरोसा खो चुकी है

0

झारखंड नव निर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं से निजात दिलाने में विफल संविधान व लोकतंत्र को खतरे में डालने वाली बहुमत के नशे में चूर मोदी सरकार जनता का भरोसा खो चुकी है। उन्होने कहा कि वीर बिरसा मुंडा के शहादत दिवस 9 जून से शहीद भगत सिंह के जयंती 28 सितंबर तक चलने वाली राज्यव्यापी झारखंड बचाओ अभियान के संदेश को लूटखंड बनी झारखंड को लुटेरों के चंगुल से छुड़ाने के लिए गांव व शहर तक पहुँचाने और अभियान के पहले चरण के समाप्ति पर 28 सितंबर को रांची में होनेवाली झारखंड बचाओ महारैली में गुमला जिला से भी हजारों की संख्या में लोगों को रांची ले जाने की तैयारी में जुटने की अपील दल के नेता व कार्यकर्ताओं से की है। दल की नेत्री पुष्पा उरांव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मनरेगा की योजनाओं में मची लूट पर कार्रवाई तथा खेती के पहले खाद बीज मिले व राज्य सरकार द्वारा घोषित 2 लाख तक की कृषि लोन माफी का लाभ किसानों को जल्द मिले इस मुद्दे को लेकर 16 जून को गुमला में मनरेगा मजदूर व किसानों की बड़ी बैठक आयोजित करने, बॉक्साइट का अवैध उत्खनन रोकने तथा माइंस क्षेत्र में रोजगार, सड़क, पेयजल, स्कूल, अस्पताल जैसे बुनियादी सुविधा बहाली को लेकर 17 जून को बिशुनपुर में बॉक्साइट माइन्स रैयत मजदूर समिति की बैठक करने, 18 जून को घाघरा में रेल लाइन व अल्युमिनियम कारखाना निर्माण की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं की बैठक करने तथा मनरेगा की योजनाएं, सड़क निर्माण, जलमीनार बनाने में घोटाले, इत्यादि कार्यों में चरम पर पहुंची भ्रष्टाचार के खिलाफ तथा विभिन्न नन बैंकिंग कंपनियों में लोगों के करोड़ों रुपए जमा पैसे की जल्द भुगतान की मांगों को लेकर 26 जून को जिला मुख्यालय गुमला में चेतावनी धरना कार्यक्रम करने , तथा आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव की तैयारी हेतु सिसई विधानसभा क्षेत्र के लिए मनी उराँव को प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं गुमला विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी ममता मुक्ता ग्रेस लकड़ा एवं बिशनपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी धर्मपाल उरांव को नियुक्त किया गया है।
बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश उरांव, शिवप्रसाद साहू, आदित्य सिंह, शंकर उरांव, मनी उरांव, भूषण सिंह, शिवप्रसाद नायक, धर्मपाल उरांव, कुसमा मिंज मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *