भंडार के युवक की सूरत में मौत, गांव छाया मातम

भंडार के युवक की सूरत में मौत, गांव छाया मातम
धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडार गांव निवासी स्वo सुखाड़ी राम के 21 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार की मौत हो गई। परिजनों के जानकारी के अनुसार अनाथ कुंदन कुमार अपने गांव एवं रिश्तेदार के साथ 2 वर्षों से सूरत के एक कंपनी में मजदूर का कार्य करता था, घर से काम करने सुरत गया था काम करते हुए गिर जाने से कुंदन कुमार को होस्पिटल में भर्ती कराया गया था। ईलाज के दौरान शनिवार की शाम में मौत हो गई। इधर मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया एवं उनके परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे एवं रो रो कर परिवार वालों का बुरा हाल है, शव रविवार की शाम तक पहुंचने की संभावना है। बताते चलें कि मृतक के 2 भाई एवं 4 बहन हैं दोनों भाई की शादी नहीं हुई थी, जो इनके माता पिता दोनों की मृत्यु पहले ही हो चुकी है, इसके परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, इधर खबर सुनते ही प्रखंड प्रमुख शांति देवी, मुखिया रघुनाथ सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि भगवान सिंह रामकिसुन कोरवा, अनिरूद्ध गुप्ता, शालिग्राम गुप्ता, अनुप साह,प्रिंस यादव, रामप्रवेश राम, सुनेश्वर राम, मुनेश्वर राम, मुनी राम, सुदामन यादव, चंदू साह, नाथून राम, झरी सिंह, मनोज सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया एवं सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।