भाजपा का पंच प्रण वास्तविक रूप से प्रपंच प्रण व झूठ का पुलिंदा:– शत्रुघ्न कुमार शत्रु

0

भाजपा का पंच प्रण वास्तविक रूप से प्रपंच प्रण व झूठ का पुलिंदा:– शत्रुघ्न कुमार शत्रु

8 अक्टूबर 2024(रबदा, नावाबाजार)
झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज नावाबाज़ार प्रखण्ड के रबदा स्थित आवास पर प्रेस बयान जारी कर कहा है कि झारखण्ड भाजपा द्वारा अभी हाल में आसन्न विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जारी किया गया पंच प्रण वास्तविक रूप से प्रपंच प्रण व झूठ का पुलिंदा है,जो राज्य के युवाओं व महिलाओं को ठगने के उद्देश्य से जारी किया गया है।
जारी बयान में उन्होंने कहा है कि अलग राज्य बनने के बाद सबसे ज्यादा व लम्बे समय तक सत्ता में रहनेवाली पार्टी भाजपा ने युवाओं व महिलाओं को हमेशा ठगने का कार्य किया है।देश के छत्तिसगढ़,उड़ीसा समेत अन्य आदिवासी बहुल राज्यों में आजतक गोगो-दीदी योजना लागू नहीं करनेवाली भाजपा ये ने झारखण्ड के लोगों को ठगने के लिए बे-सिर-पैर की योजना का आवेदन वितरित कर ठगना शुरू कर दिया है।
बयान में झारखण्ड क्रांति मंच के अध्यक्ष ने भाजपाइयों से पूछा है कि 2014 से देश की सत्ता में कुंडली मारकर भाजपा द्वारा बैठने के बावजूद भी अगर बांग्लादेशी घुसपैठियों ने झारखण्ड में घुसपैठ कर डेमोग्राफी चेंज कर दिया तो इसके लिए देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह व रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह को इस्तीफा क्यों नहीं दे देना चाहिए?देश में अन्तर्राष्ट्रीय घुसपैठ के लिए कौन जिम्मेदार है?
बयान के अंत में उन्होंने कहा है कि भाजपा के चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भाजपा सरकार बनने पर एन०आर०सी० लागू कर विरोधियों को डिटेंशन सेंटर में भेजने की धमकी राजनीति से प्रेरित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *