बेरोजगार संघर्ष मोर्चा ने महात्मा गांधी की 77वीं शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की

बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिला कार्यालय में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 77 वीं शहादत दिवस मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने कि संचालन संजय कुमार ने किया सर्व प्रथम महात्मा गांधी के तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर कार्यकर्म की शुरुआत की गई
मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने कहा कि महात्मा गांधी शांति स्वतंत्रता और समानता के प्रतीक है महात्मा गांधी अहिंसक क्रांति के पुजारी थे 30 जनवरी को भारत में अपना उद्गार करता मुक्ति दाता और पथ प्रदर्शक खो दिया वे सत्य अहिंसा के बल पर देश को आजाद कराए महात्मा गांधींक सपना था कि आजाद भारत में सब को मन सम्मान के साथ रोटी कपड़ा और मकान मिले लेकिन आज गांधी जी का सपना अधूरा है आज देश में आतंकवाद उग्रवाद से जूझ रहा है देश में भय भूख भ्रष्टाचार भुखमरी कुपोषण ग्रसित है गांधी जी के देश में हिंसा का कोई स्थान नहीं है हिंसा मुक्त समाज का निर्माण हो गांधी जी के सपनो को भारत बनाने के लिए एकता और अखंडता की जरूरत है मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि गांधी जी के विचार भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विशव के लिए पथ प्रदर्शक का कम कर रहा है जयपाल मोची ने गांधी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो पर चलने की अपील की गांधी जी का शहादत 38 जनवरी 1948 ईस्वी को हुआ था इस कार्यक्रम में सूरज कुमार दीपक कुमार राम कुमार अरुण कुमार विनय राम नवनीत कुमार सुधीर कुमार श्याम पाठक संतोष विश्वकर्मा सनी कुमार संजीत कुमार मनोज कुमार नन्हक सिंह संजय मिस्त्री संजय चौरसिया राम नरेश महतो शिवनारायण शाह उपस्थित थे मोर्चा सदस्यों ने “रघु पति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम” का भजन पाठ किया

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500 error code: 500