बेरमो के बंद पड़े खदान से मिला लापता व्यक्ति का शव.
बेरमो के बंद पड़े खदान से मिला लापता व्यक्ति का शव.
बेरमो:बेरमो के गांधीनगर थाना की पुलिस ने जरिडीह बाजार रेलवे फाटक के समीप पानी भरे बंद खदान से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है.यह खदान लंबे अरसे से बंद है.मृतक व्यक्ति की पहचान बेरमो 4 नंबर निवासी,चंद्रशेखर आज़ाद के रूप में हुई है.सुबह मे स्थानीय लोगों ने पानी भरे खदान में एक शव देखा.जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई़.ग्रामीणों ने घटना की सूचना गांधीनगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को खदान से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया.
