बंशीधर फाइटर ने कौशल किशोर ठाकुर क्रिकेट टूर्नामेंट में जीतकर कप पर किया कब्जा

मेराल। कौशल किशोर ठाकुर क्रिकेट टूर्नामेंट कप पर बंशीधर फाइटर ने जमाया कब्जा। मेराल हाई स्कूल के मैदान में कौशल किशोर ठाकुर क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला बंशीधर नगर फाइटर एवं कमरमा 11 के बीच रोमांचक मुकाबले में कमरमा 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 66 रन बनाया कमरमा के तरफ से आलमगीर सबसे ज्यादा रन 13 गेंद में 22 रन बनाया। वही जवाबी पारी खेल में उतरी बंशीधर नगर फाइटरस ने पीछा करते हुए 7 . 4 ओवर में 67रन बनाकर कप पर कब्जा जमाया। बंशीधर नगर फाइटर के तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए करण कुमार ने 19 गेंद में 38 रन बनाकर टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाया। मैच में अंपायर की भूमिका शैलेंद्र कुमार एवं सोनू खान ने निभाया। फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बैटिंग कर किया।पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मैच का पूरा आनंद लेते हुए विजेता टीम बंशीधर फाइटर को ट्राफी एवं पुरस्कार राशि का चेक प्रदान किया तथा उपविजेता कमरमा 11 को भी ट्राफी एवं पुरस्कार राशि प्रदान किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दिया तथा उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी खेल हो खेल को खेल भावना से खेलें जहां खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार भी खेलो झारखंड के तहत खिलाड़ियों को खेलने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। अच्छा प्लेटफार्म दे रही है। कार्यक्रम का संचालन आयोजनकर्ता अध्यक्ष अतहर अली द्वारा किया गया। इस मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर आलम खान सचिव मनोज ठाकुर संजय भगत जफीर अंसारी असलम अंसारी नवीन जायसवाल बबलू अंसारी इकबाल इत्यादि लोग मौजूद थे।

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500 error code: 500