अयोध्या से आए पूजित अक्षत को महावीर मंदिर से वेणी मंदिर में समारोह पूर्वक स्थानांतरित किया गया : विहिप

अयोध्या से आए पूजित अक्षत को महावीर मंदिर से वेणी मंदिर में समारोह पूर्वक स्थानांतरित किया गया : विहिप
श्री राम जन्म भूमि मंदिर में 22 जनवरी 2024 को प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सभी सनातन धर्मावलंबियों को आमंत्रित करने के लिए अयोध्या से आए पूजित अक्षत के कलश को नगर के महावीर मंदिर से आज समारोह पूर्वक जय भवानी संघ चौक के नजदीक स्थित बेनी मंदिर में ले जाया गया। कल सुबह दस बजे तक यह कलश उसी मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना के लिए रखा रहेगा। तत्पश्चात, कल गुरुवार को अक्षत कलश को रेड़मा स्थित काली मंदिर में ले जाया जाएगा। शुक्रवार को अक्षत कलश राजेंद्र चौक के पास स्थित काली मंदिर में, तो शनिवार को शनि मंदिर में रखा जाएगा। इसी तरह अक्षत कलश को नगर के विभिन्न मंदिरों में क्रमशः सनातन धर्मावलंबियों के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए रखा जाएगा।
अगले महीने 01 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक पूजित अक्षत और आमंत्रण पत्र को विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला के 1,25,000 हिंदू परिवारों तक पहुंचाया जाएगा। 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव टेलीकास्ट विभिन्न मंदिरों में बड़ा स्क्रीन लगाकर दिखाया जाएगा। उस दिन विभिन्न मंदिरों में दिनभर धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा के रात्रि को विशेष बनाने के लिए रात्रि के दौरान भव्य दिवाली का आयोजन पूरे देश भर में किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, पूर्व बजरंग दल संयोजक _ सह _ मेदनी नगर नगर निगम के प्रथम उप महापौर राकेश कुमार सिंह, उर्फ मंगल सिंह, उपाध्यक्ष अजीत पाठक, जिला मंत्री दामोदर मिश्र, विभाग सह मंत्री महेंद्र नाथ, सह मंत्री अमित तिवारी, जिला विशेष संपर्क प्रमुख किशोर पाण्डेय, जिला सेवा प्रमुख गोपाल तिवारी, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सुरेश वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष राजीव गोयल, जिला समरसता प्रमुख पप्पू लाठ, बजरंग दल जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, जिला बलो पासना प्रमुख विकास कुमार कश्यप, विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष दीपक प्रसाद, नगर मंत्री दीपक सिंह, नगर बजरंग दल सह संयोजक दिलीप गिरी, अमलेश पासवान और सम्मानित सदस्य मनोहर कुमार लाली, अभिषेक कुमार, सोनू कुमार, हिमांशु त्रिवेदी, पीयूष सिन्हा, रामा शंकर प्रसाद, शीतल कुमार तिवारी, इत्यादि की सहभागिता रही।