अपराध की योजना बना रहे 2 युवकों को पुलिस ने किया गिरफतार
जिले के चैनपुर इलाके में अपराध की योजना बना रहे 2 युवकों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। वहीं एक अन्य मौके का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा है। पकड़े गए युवकों से पुलिस ने पिस्टल कारतूस बरामद किया है।
चैनपुर पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि बस पड़ाव के समीप कुछ युवक संदिग्ध अवस्था में बैठकर किसी वारदात की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। तभी तीनों भागने लगे। जिसमें एक फरार हो गया और दो को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस को पूछताछ में उन्होंने बताया कि चैनपुर, डूमरी इलाके में चल रहे योजनाओं में लेवी वसूलने की योजना थी। यह योजना जेल में बंद चार्लेस मिंज के कहने पर बनी थी। एक अन्य फरार युवक घाघरा का रहने वाला है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पकड़े गए युवकों में एक चैनपुर एक रायडीह इलाके का रहने वाला है। जिनका पहले से कोई आपराधिक इतिहास होने का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है
