अनुमंडल पदाधिकारी ने भगवान जगन्नाथ का दर्शन कर शांति एवम बिकाश की मन्नत मांगी
अनुमंडल पदाधिकारी ने भगवान जगन्नाथ का दर्शन कर शांति एवम बिकाश की मन्नत मांगा
भंडरा: अनुमंडल पदाधिकारी लोहरदगा अमित कुमार ने अखिलेश्वर धाम मंदिर में भगवान भोलेनाथ एवं मौसी बाड़ी में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा की दर्शन पूजा कर क्षेत्र में शांति एवं विकास की मन्नत मांगी .इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि भगवान जगन्नाथ सभी की मन्नत मांनते हैं. सचिन निष्ठा से मांगी गई मुराद पूरी होती है. भगवान जग के संचालक हैं.
भगवान भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र वहन सुभद्रा के साथ 9 दिनों के लिए मौसी बड़ी प्रवास में है. इस क्रम में मौसी बड़ी में प्रतिदिन भगवान के विभिन्न स्वरूपों का दर्शन श्रद्धालु लोग करते हैं .इस क्रम में अखिलेश्वर धाम एवं मौसी बड़ी में रोजाना भक्तों की भीड़ लगी रहती है.
