अज्ञात वाहन के टक्कर से युवक की मौत |

अज्ञात वाहन के टक्कर से युवक की मौत थाना माड़ा अंतर्गत सुहिरा सड़क मार्ग में बीती रात मोटरसाईकिल सवार एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर घायल कर दिया । जहा उसकी मौत हो गई।घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बंधौरा निवासी कमलेश कुमार तिवारी पिता चन्द्रिकाराम तिवारी उम्र 28 वर्ष बीती शुक्र वार की रात मोटरसाईकिल चलाते हुये रात 10 बजे करीब सुहिरा तरफ जा रहे थे। तभी किसी अज्ञाात वाहन चालक ने कमलेश के मोटरसाईकिल को टक्कर मार कर फरार हो गया।