आसपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे पलामू,अनु० जाती कल्याण छात्रावास का किया निरीक्षण

आसपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे पलामू,अनु० जाती कल्याण छात्रावास का किया निरीक्षण

आज दिनांक 11/04/2025 को आजाद समाज पार्टी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रजा अनुसूचित जाती कल्याण छात्रावास पलामू में निरीक्षण हकरने हेतु पहुंचे थे, भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के जिला अधिकारियों द्वारा उन्हें गुलदस्ता और नीला गमछा और छात्रों के द्वारा बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी की स्मृति को देकर सम्मानित और स्वागत किया।।

काशिफ रजा ने छात्रावास के जर्जर स्थिति पर छात्रों से बातचीत करते हुए सीधा सवाल जिला अधिकारी और झारखंड सरकार पर खड़ा किया है, उन्होंने कहा है कि छात्रावास आज जर्जर स्थिति में है, यहां छात्र को पढ़ने के लिए एक लाइब्रेरी तक नहीं है, नहाने और मलमूत्र त्याग करने हेतु अच्छी बाथरूम तक का व्यवस्था नहीं है, छात्रावास में लाइब्रेरी नहीं होने के कारण पुरानी बनी हुई स्वचालय में लाइब्रेरी बनकर छात्र पढ़ने को मजबूर हैं, यहां सफाई की कोई अच्छी व्यवस्था नहीं है जिसकी जिम्मेदारी पलामू के जिला प्रशासन और झारखंड सरकार की है।।

उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी और उपस्थित छात्र नेताओं के संघर्ष से बिल्डिंग सक्शन किया गया है परंतु आज तक इसपर काम की शुरुवात नहीं हुई है क्योंकि यहां पर सिर्फ अनुसूचित जाति के छात्र की भाभीष्य की सवाल है।।

पलामू सांसद BD राम पर उन्होंने कहा कि पलामू से अनुसूचित जाति का एक सांसद भी लोकसभा पहुंचे हैं परंतु उन्हें इस छात्रावास से कोई लेना देना ही नहीं है ,आज तक उन्होंने इन गरीब दलित छात्रों की आवाज संसद में नहीं उठाया है जबकि, छात्रावास में कई समस्याएं घिरी हुई है।।

उन्होंने जिला प्रशासन और झारखंड सरकार से मांग किया है कि छात्रावास की बिल्डिंग का निर्माण जल्द किया जाए,उस नई बिल्डिंग में खेलने के लिए एक खेल मैदान हो, छात्रों की संख्या के अनुसार अच्छी और स्वक्ष स्वचालय हो, छात्र के संख्या के अनुसार एक बड़ी लाइब्रेरी हो, छात्रों के लिए खाने की उचित व्यवस्था किया जाए, खाना वितरण के लिए वेंडर अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों को ही मिले, बिल्डिंग में कार्य करवाने हेतु अनुसूचित जाति/जनजाति के लोग को ही मौका दिया जाना चाहिए जिससे अनुसूचित जाति/जनजाति समाज के निवेशकों को अवसर प्राप्त हो सके।। उन्होंने कहा है अगर बिल्डिंग बनने की शुरुवात नहीं की गई तो निश्चित रूप से आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष,नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद जी के द्वारा इस मामले को संसद में उठाया जाएगा।।

मौके पर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के डाल्टनगंज भंडारिया विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी अजय सिंह चेरो,प्रदेश पदाधिकारी नागमणि रजक,राम कुमार रवि,त्रिपुरारी सिंह चेरो,जिला अध्यक्ष सुनील उरांव,भीम आर्मी पूर्व जिला अध्यक्ष शशिरंजन भारती,सहित जिला अधिकारी प्रदीप कुमार, अनुराग भारती,साकेत पासवान,यशवंत पासवान, दीपक कुमार, राजा रवि,चंदू कुमार, प्रमोद कुमार,चंदन कुमार,सरफराजुल अहमद, उपेंद्र रजक सहित छात्र बबलू, सुधीर, मन्नू, परमानन्द, रवींद्र पासवान सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।।