आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट ने बच्चों संग मनाया पिकनिक

आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट ने बच्चों संग मनाया पिकनिक
गढ़वा :- राधा पार्वती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट ने राधा बाबू की पुण्यतिथि के अवसर पर अपने साप्ताहिक जन कल्याणकारी कार्यक्रम अंतर्गत सातवें दिन रविवार को उंचरी कर्बला के मैदान में बच्चों के संग वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया । इस दौरान शहर के विभिन्न मुहल्ले और आसपास के बच्चों ने संस्था के पदाधिकारी और कर्मियों सहित अन्य गणमान्य लोगों के साथ विभिन्न तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया ।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए सुनील पासवान उर्फ नागर ने कहा कि वर्ष 2023 के अंतिम समय में बच्चों के बीच पिकनिक मनाकर आर. पी. एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट ने प्रेम, उत्सव और उदारता का परिचय दिया है । यह अच्छे कार्यों में से एक है , जो सराहनीय है । अन्य संस्था को भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिए । इस तरह के प्रीतिभोज के आयोजन से उत्साह दुगुना हो जाता है और मन को शांति मिलती है ।
वक्फ बोर्ड के छुन्नु कुरैशी ने कहा कि साल 2024 का आगमन होने वाला है । नववर्ष के आगमन पर बच्चों के साथ पिकनिक मनाया जा रहा है । इसकी खुशी बच्चों के चेहरे पर स्पष्ट दिख रही है । पुड़ी, सब्जी जलेबी सहित अन्य व्यंजन खाकर बच्चे आनंदित हैं । देखने में बहुत ही अच्छा लग रहा है । मैं उम्मीद करता हूं कि आर. पी. एजुकेशनल एंड वेलफेयर संस्था कुछ इसी तरह का कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करता रहे । हम लोग सहयोग के लिए तैयार हैं । अन्य जगहों पर भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से बीते दिनों बच्चों के बीच कलम – कॉपी वितरण, ईदगाह में नमाजियों के लिए डीप बोर, रक्तदान सहित अन्य कार्य किए गए ।इस तरह के कार्य से निश्चित रूप से समाज का कल्याण होगा । ऐसे सामाजिक कार्यों से अन्य संस्था के लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए ।
आर. पी. एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक डॉक्टर पतंजलि केसरी ने कहा कि बच्चे आप खूब खाएं और कुछ बनकर दिखाएं । भोजन और पढ़ाई मन लगाकर करें । शारीरिक और मानसिक विकास के लिए दोनों जरूरी है । बच्चों के शैक्षणिक और शारीरिक विकास के लिए इस तरह का कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाएगा । नर सेवा नारायण सेवा के समान है । स्वर्गीय राधा बाबू की पुण्यतिथि के अवसर पर सात दिनों तक चलाये जाने वाले कार्यक्रम का आज अंतिम दिन है । सातवें दिन बच्चों के साथ पिकनिक मना कर कार्यक्रम का समापन किया गया । साप्ताहिक कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन लोगों ने अपने स्तर से सहयोग किया, वह सभी बधाई के पात्र हैं ।
मौके पर ज्योति प्रकाश, सलिम खलीफा, अजय सिंह, नौशाद, छोटू, राजू अब्बासी, विजय जी, डॉक्टर इश्तियाक रजा, अब्दुल मन्नान, मोहम्मद इकराम, मोहम्मद नशीम, दामोदर राम, संतोष कुमार सहित काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे ।