आप शाशन बदलिए हम व्यवस्था बदल देंगे: जयराम महतो

आप शाशन बदलिए हम व्यवस्था बदल देंगे: जयराम महतो
खरौंधी (गढ़वा): प्रखंड के ग्राम चौरिया सरदार पटेल चौक पर लगे प्रतिमा पर झारखंड के युवा क्रांतिकारी नेता जेबीकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो जी ने चौरिया पटेल चौक पहुंचकर लगे प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जिसके बाद अभिनंदन कार्यक्रम कुर्मी महासभा द्वारा आयोजित सभा में पहुंचकर सभा को संबोधित करते हुए बोला की आज झारखंड का हालत काफी दयनीय है. आज के युवा को इस पर मंथन और चिंतन करने की बात है. झारखंड राज्य अलग होने के बाद झारखंड युवाओं के कोई नीति नहीं बन पाना दुर्भाग्य है. हमारे जल जंगल जमीन को बाहरी कंपनी आकर ले लेती है और हमारे युवा को चेन्नई मद्रास और महाराष्ट्र जैसे शहरों में अपने पेट को आग बुझाने के लिए बाहर जाना पड़ता है. और बदले में हमारे युवा का लास आता है आज आपको बता दें की पूरे झारखंड का स्थिति दयनीय हो गया है. बेरोजगार युवा सड़क पर घूम रहे हैं यह बात कार्यक्रम समारोह में जयराम महतो ने बोला. उन्होंने सभी समाज कि युवाओं को अपनी हक और लड़ाई को मजबूती से लड़ने की बात कही और सभी बताया. नौजवान ,युवाओं से जयराम महतो ने आशीर्वाद मांगा की एक बार इस राज का नेतृत्व करने के लिए युवा को आप सब आशीर्वाद दें ताकि जो कलंक लगा है वह कलंक को मैं खत्म कर सकूं. जो मैं आवाज सड़क पर बोल रहा हूं वह आवाज सदन के अंदर होनी चाहिए ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हम बोल सके और सभी व्यवस्था दुरुस्त हो सके आप शासन बदलिए मैं व्यवस्था बदलूंगा मैं आप सभी से वादा करता हूं. अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कुरमी महासभा के जिला महासचिव गोरखनाथ चौधरी ने कहा कि आज समाज के युवा क्रांतिकारी नेता हम सभी के धरोहर के रूप में झारखंड में युवा नेता का उदय हुआ है. जिस राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है मैं कुर्मी महासभा की ओर से इन्हें बहुत-बहुत हार्दिक बधाई शुभकामना दिया. की जयराम महतो आगे बढ़ चढ़कर झारखंड की भलाई को लेकर संघर्ष करें समाज आपके साथ है. मौके पर उपस्थित जमुना चौधरी, रविंदर प्रसाद चौधरी, विद्याधर चौधरी, शंकर प्रसाद ,सोनू कुमार ,चंदन वर्मा, अंगद कुमार, शिवकुमार चौधरी, मुखिया प्रमोद राम ,धर्मेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे