आदिम जनजाति के इलाकों में विकास कोसों दूर – रूचिर तिवारी
आदिम जनजाति के इलाकों में विकास कोसों दूर – रूचिर तिवारी
आदिम जनजाति की खतीयानी भूमि को हड़पने की साजिश नहीं चलेगी- भाकपा
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की बैठक ग्राम- केल्हार में तेजू कोरवा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह एवं किसान नेता रामराज तिवारी, शंभू सिंह चेरो उपस्थित थे। बैठक में आम लोगों की जनसमस्याओं से जिला सचिव ने अवगत हुआ औम संबोधित करते हुए पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि आदिम जनजाति बहुल इलाकों करसो,केलहार विकास से कोसों दूर है ग्रामीण क्षेत्रों में कोई काम नहीं है मनरेगा योजना शिथिल पड़ा हुआ है। ग्राम केल्हार के आंगनबाड़ी सेविका सप्ताह में 1 दिन केंद्र में आती है वहीं बच्चों को पोषण का आहार भी नहीं देती है गांव केल्हार से लेकर पचलेवा तक बन रही 4.50 करोड़ का सड़क में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हो रहा है केवल खानापूर्ति करके पैसा डकारने का काम संवेदक के द्वारा किया जा रहा। ग्राम पंचलेवा के तीन तीन चापाकल खराब है लेकिन कोई बनाने वाला नहीं है लोगों को 2 किलोमीटर दूर से पानी पीना पड़ रहा है पीएचडी विभाग केवल नाम मात्र की रह गया है। बरसात शुरू होने वाला है परंतु अभी तक किसानों को खेती के लिए मिलने वाला बी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है भाजपा के विधायक और सांसद को गांव में जाने की फुर्सत नहीं ऐसी परिस्थिति में आम जनता को आन्दोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं है।वही आदिम जनजाति के खतीयानी जमीन को हड़पने का प्रयास दबंगों के द्वारा किया जा रहा है। उनके इस मंसूबे को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी कभी पुरा नही होने देगी। बैठक में बिनोद कोरवा, तेजू कोरवा,कुजल कोरवा, भिखारी कोरवा, कैलाश भूइंया, रमेश कोरवा,कौलेशवर कोरवा,लीला देवी,सुचिता देवी उर्मिला देवी,किरन देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।अंत में सर्व सम्मति से दिनेश कोरवा को शाखा सचिव बनाया गया।

