केतात कला गांव में रास्ता विवाद को लेकर भारी तनाव कभी भी हो सकती है अप्रिय घटना

केतात कला गांव में रास्ता विवाद को लेकर भारी तनाव कभी भी हो सकती है अप्रिय घटना
कमिश्नर कोर्ट में 13/2020 के तहत चल रहा ज़मीनी मुकदमा
विश्रामपुर,पलामू जिला के विश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत केतात कला गांव में एक पक्ष के अतिक्रमण किए जाने के बाद मामला काफी उग्र होता जा रहा है केतात कला निवासी महेन्द्र चौबे ने बताया कि केतात गांव में खाता 433 प्लाॅट 364 रकबा डिसमिल जो पूर्ण गरमजरुआ आम रास्ता है जहां से स्कूली छात्र तथा सैकड़ो ग्रामीण आवागमन करते हैं लेकिन गांव के हीं सुशील चौबे रवि चौबे सतीश चौबे जबरन रास्ता में अतिक्रमण कर कुंआ प्रधानमंत्री आवास शौचालय सहित कार्य कराकर रास्ता बाधित कर रखे हैं जिससे आम आवाम को चलने में काफी कठिनाई का सामना करना पड रहा है ।महेन्द्र चौबे ने बताया की इसे लेकर वर्ष 2016ई में मेरे द्वारा अंचल कार्यालय को आवेदन देकर जनमानस के लिए रास्ता का गुहार लगाया गया था जहां से तीन बार नोटिस निकाला गया लेकिन अतिक्रमण करने वाले उपस्थित नहीं हुए फिर पलामू उपायुक्त से गुहार लगाकर मैनें अंचल कार्यालय प्रशासन गणमान्य सैकड़ो की उपस्थिती में रास्ता का मापी कराया जिला अमीन मापी कर नक्शा भी काट दिया पुनः एक पक्ष अपनी हार से बौखलाए पलामू उपायुक्त के पास गया जहां उपायुक्त ने अंचल कार्यालय से पुनः जांच कराया जिसमें यह सत्य पाया गया की उक्त जमीन पर अतिक्रमण किया गया है।महेन्द्र चौबे ने आगे बताया अतिक्रमण करने वाले सुशील चौबे वगैरह कमिश्नर के पास फिर अपील किए जो केश नंबर 13/2020 चल रहा है ।हाल के दिनों में अतिक्रमण करने वाले सुशील चौबे वगैरह ने एक तरफ अतिक्रमण कर लिए और मौखिक दूसरे तरफ रास्ता देने की बात कहकर पक्का पिलड गाडने लगे जिससे माहौल बिगड़ने लगा अब स्थिती यह बनने लगा है की कभी भी यह रास्ता को लेकर खून खराबा हो सकता है तनाव से निपटने के लिए प्रशासन को कडा रुख अख्तियार करने की जरूरत है अन्यथा दो पक्ष कभी भी लड सकते हैं आज विवादित रास्ता पर एक वैठक कर ग्रामीणो ने पलामू कमिश्नर से मिलने की बात कहा व रास्ता दिखाया।मौके पर मोहरपत चौबे रामलाल चौबे बीरेंद्र कुमार चौबे मुकेश चौबे मनोज चौबे बिकास चौबे सचिन चौबे सहित स्कूली छात्र उपस्थित थे।