प्रमुख प्रिया कुमारी ने निकाला विजय जुलूस , शामिल हुए पांकी विधायक कुशवाहा डॉक्टर मेहता

प्रमुख प्रिया कुमारी ने निकाला विजय जुलूस , शामिल हुए पांकी विधायक कुशवाहा डॉक्टर मेहता
पलामू जिले के तरहसी प्रमुख प्रिया कुमारी के खिलाफ अविश्वास की प्रक्रिया को राज्य निर्वाचन आयोग ने अवैध कर देते हुए इसे निरस्त कर दिया है इस इस खुशी में प्रमुख प्रिया कुमारी ने विधिवत रूप से विजय जुलूस निकाली जिसके मुख्य अतिथि के रूप में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पाखी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशी भूषण मेहता पहुंचकर जुलूस का शोभा बढ़ाया । वहीं उन्होंने कहा की साजिश कर्ताओं की मुंह काला हो चुका है कहा की लोकतंत्र की जीत हुई है इसलिए आज का बहुत ही बहुमूल्य दिन है जो एक गरीब की बेटी को साजिश कर्ताओं से बचाया गया एवं इन्हें फिर से प्रमुख पद पर बैठाया गया उन्होंने कहा कि कुछ पैसे वाले लोगों के द्वारा साजिश कर गरीब की बेटी प्रिया कुमारी को तरहसी प्रखंड की प्रमुख पद से हटा देने की प्रयास की गई थी लेकिन लोकतंत्र की जीत जरूर हुई है विधायक श्री मेहता ने राज्य निर्वाचन आयोग को बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र की जीत जरूर हुई है क्योंकि गरीबों को न्याय इस दुनिया में जरूर मिलना चाहिए
आगे विधायक श्री मेहता ने यह भी कहा कि साजिश करने वाले कर्ताओं का मुंह जरूर कल हुआ है क्योंकि लोकतंत्र की धजिया उड़ने पर ऐसे लोग लगे रहते हैं जबकि यह बीजई जुलूस बेदनी मोड़ शुरू होकर सुभाष चौक पहुंचकर सुभाष चंद्र की बने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया जहां तरहसी बाजार देवी मंडप में पूजा अर्चना कर प्रखंड कार्यालय पहुंचे जहां विधायक श्री मेहता ने प्रिया कुमारी को मिठाई खिलाते हुए प्रखंड कार्यालय का जीम्मा सौंप दिया है
मौके पर विधायक प्रतिनिधि गोपाल प्रसाद विधायक प्रतिनिधि रविंद्र नाथ पासवान लाला प्रसाद यादव प्रमुख पति लड्डू रजक ,मंडल संयोजक अनिल सिंह शंकर शुक्ला , कसमार पंचायत पंसस पति सूर्य देव पासवान, दिलीप पांडे, छात्र नेता उज्जवल पांडे सहित कई लोग मौजूद थे