पांकी विस में 4 करोड़ की 16 योजनाओं का हुआ शिलान्यास
फोटो कैप्शन : पांकी में योजनाओं का शिलान्यास करते विधायक प्रतिनिधि प्रकाश मेहता व अन्य
पांकी विस में 4 करोड़ की 16 योजनाओं का हुआ शिलान्यास
फोटो कैप्शन : पांकी में योजनाओं का शिलान्यास करते विधायक प्रतिनिधि प्रकाश मेहता व अन्य
मेदिनीनगर. पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता के अनुपस्थिति में विधायक जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता ने रविवार को पांकी विधानसभा क्षेत्र के लिए पांकी प्रखंड के महुगांई गांव में 4 करोड़ की लागत से 16 विकास योजनाओं की आधारशिला रखी। यह सभी निर्माण कल्याण विभाग के द्वारा की जाएगी। पांकी प्रखंड के महुगांई गांव में जाहेर स्थल के चारहदीवारी निर्माण का शिलान्यास लिया। इसी तरह ग्राम आबून में सरना स्थल का चारदीवारी निर्माण एवं सुंदरीकरण, ग्राम जांजो में सरहुल माड़र देव स्थल का चारदीवारी निर्माण, ग्राम मतुली में धूमकुड़िया भवन निर्माण, हिरिंगबार में सरना स्थल का चारदीवारी निर्माण, ग्राम
भांग में सरना स्थल सुंदरीकरण और हड़गी स्थल का सुंदरीकरण, ग्राम बिहरा टोला खिरन में धूमकुड़िया भवन निर्माण, ग्राम जोबला में धूमकुड़िया भवन निर्माण, ग्राम तालेडीह में सरना स्थल का चारहदीवारी निर्माण, ग्राम में जोबला में सरना देव स्थल का सुंदरीकरण एवं चाहरदिवारी निर्माण, ग्राम हिरिंगबाग में सरना स्थल का चाहरदिवारी निर्माण, ग्राम जीरो में हड़गड़ी स्थल के चाहरदिवारी निर्माण, ग्राम जीरो के भितियाही में धूमकुड़िया निर्माण, तरहसी प्रखंड के बजलपुर में सरना स्थल का निर्माण, बजलपुर में धूमकुड़िया भवन निर्माण सहित कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। विधायक जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता ने पूजा अर्चना और नारियल फोड़कर योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि विधायक डॉ शशिभूषण मेहता हर वर्ग के लोगों को विकास से जोड़ रहे हैं। आनेवाले समय में पांकी विधानसभा क्षेत्र हर मामले में आगे रहेगा। कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र में अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जनता से किये गये वादे को पूरा करने का प्रयास जारी है। मौके पर पांकी प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, वरिष्ट पत्रकार चंद्रदेव प्रजापति, शिवकुमार उरांव, जयपाल उरांव, सुनैन राम, संजय राम, निर्मल उरांव, राजेश पासवान, लोकेंद्र सिंह, सुपेंद्र साव, अरविंद प्रजापति, लालो साव, बाबूलाल शर्मा, विनय कुमार प्रजापति, डॉ धनंजय कुमार शर्मा, सुरेंद्र साव, अनुज उरांव, विधायक के मीडिया प्रभारी राकेश कुमार वर्मा उर्फ सोनू कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

