सिरदर्द बना अपराधी सोहैल सहित एक अन्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

पुलिस के लिए सिरदर्द बना अपराधी सोहैल सहित एक अन्य को किया गया की गिरफ्तार

पिस्टल, देसी कट्टा सहित अन्य सामान बरामद

गढ़वा:-गढ़वा पुलिस के लिए सिरदर्द बना अपराधकर्मी सुहेल खान आखिरकार पकड़ा गया यह जानकारी गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडे ने समाहरणालय स्थित पत्रकार वार्ता कर दी है।
उन्होंने बताया इसको सुहैल खान अपराधी छोटू रंगसाज के गैंग से किसी विवाद के कारण अलग हो गया था और अपना एक अलग संगठित आपराधिक गिरोह तैयार कर गढ़वा और पलामू के व्यवसाईयों बस स्टैंड में एजेंट सहित अन्य लोगों को फोन कर धमकी देते हुए रंगदारी का मांग करता था उन्होंने बताया कि मिले सूचना के आधार पर और तकनीकी शाखा के सहयोग से गढ़वा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव, नगर एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिनके साथ नगर उंटारी थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह,मझिआंव थाना प्रभारी विवेक पंडित, प्रवीण सिंह अन्य पुलिस कर्मी को लगाया गया टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर उंटारी थाना क्षेत्र के पुरना नगर राजा पहाड़ी के पास से ऊँचरी शरीफ मोहल्ला निवासी जाबिर खान का पुत्र सोहेल खान सोनू खान और गढ़वा थाना क्षेत्र के निमियाडीह निवासी मोरसलिम अंसारी का पुत्र आशिक अंसारी को गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक रिवाल्वर, एक देसी कट्टा, 6 पीस गोली, काला रंग का बैग सहित विभिन्न कंपनी का चार पीस मोबाइल और सिम बरामद किया है।
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया की सुहेल खान के विरोध कुल आठ मामले दर्ज हैं जबकि आशिक अंसारी के विरुद्ध एक मामला दर्ज है।
एसपी दीपक कुमार पांडे ने कहा की सोहेल खान दिमाग का बहुत शातिर है अपराधिक कांड करने के बाद यह हर समय ठिकाना बदल देता था इसका मुख्य ठिकाना बिहार के औरंगाबाद में स्थित था वही से रहकर या गैंग का संचालन करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *