सोना महल द्वारा तीन दिवसीय ज्वेलरी प्रर्दशनी का आयोजन

0

सोना महल द्वारा तीन दिवसीय ज्वेलरी प्रर्दशनी का आयोजन , डीसी ने कि सराहना

गढ़वा:-शहर के चिनिया रोड स्थित होटल वीनस इंटरनेशनल के सभागार में रविवार को सोना महल डाल्टनगंज के द्वारा तीन दिवसीय ज्वेलरी प्रर्दशनी का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन उपायुक्त शेखर जमुआर ने किया. मौके सोना महल के धनंजय सोनी एवं संतोष लाल सर्राफ मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस अवसर पर उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि सोना महल के द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय प्रर्दशनी का गढ़वा शहरवासियों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में जेवरों की इतनी वैराइटी आ गयी है वह सब इस प्रर्दशनी में शामिल किया गया है. डीसी ने कहा कि जेवरों के मामले में विश्वसनीयता काफी महत्व रखता है और आयोजक इसका ख्याल जरूर रखेंगे. वहीं सोना महल के प्रोपराइटर धनंजय सोनी ने प्रेसवार्ता कर कहा कि यह प्रर्दशनी 10 अक्टूबर तक चलेगा. उन्होंने कहा कि प्रर्दशनी का मुख्य उद्देश्य गढ़वा के लोगों को विश्वसनीयता के साथ सभी तरह के जेवर उपलब्ध करा रहे हैं.प्रर्दशनी में गोल्ड टेस्टी मशीन भी उपलब्ध है जिससे जेवरों की गुणवता को परखा जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रर्दशनी में प्रति 10 ग्राम सोना पर तीन हजार रूपये की छूट दी जा रही है. उन्होंने कहा कि जेवरेां पर लगने वाले तीन प्रतिशत का टैक्स देकर पक्का बील जरूर लें ताकि आनेवाले दिनों में उन्हें कोई परेशानी न हो. वहीं संतोष लाल सर्राफ ने कहा कि सोना महल का मुख्य शाखा डाल्टनगंज में है और उनका उद्देश्य है कि गढ़वा में भी एक शाखा शुरू कर ग्राहकों को लाभ पहुंचायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *