भाजपा नेता बृजेंद्र पाठक ने गढ़वा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पर प्राथमिक के लिए किया ऑनलाइन आवेदन
भाजपा नेता बृजेंद्र पाठक ने गढ़वा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पर प्राथमिक के लिए किया ऑनलाइन आवेदन
गढ़वा:-गढ़वा नगर परिषद विभाग में पूरी तरह से भ्रष्टाचार है विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर के इशारे पर झामुमो कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं उक्त बातें भाजपा नेता ब्रजेन्द्र पाठक ने कही है।
उन्होंने कहा कि गढ़वा नगर परिषद में विभिन्न योजनाओं के लिए टेंडर निकला हुआ था और वह ग्रुप नंबर चार में जो सोनपुरवा में पीसीसी पथ का निर्माण करना है जिसकी लागत करीब 49 लाख 46000 का है वे अपने सहयोगी रामाशीष गुप्ता को टेंडर का पेपर जमा करने के लिए भेजे तो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार द्वारा बोल दिया गया कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर का जब तक आदेश नहीं आएगा हम आपका पेपर नहीं ले सकते हैं।
बृजेंद्र पाठक ने कहा कि जब गढ़वा थाना में इसकी शिकायत लेकर आवेदन के रूप में देने गए तो थाना प्रभारी द्वारा आवेदन लेने से साफ इनकार कर दिया गया फिर वह प्राथमिक के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं उन्होंने कहा मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर सभी विभागों में अपने करीबी आदमी को रखे हैं यह जांच का विषय है क्योंकि करीबी आदमी और पदाधिकारी रहने से उन्हें मोटी रकम जा रहा हो इसमें संदेह नहीं है ब्रजेन्द्र पाठक ने कहा की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ेंगे भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी तरह से मुखर होकर लड़ाई लड़ेंगे और दोषी को जेल भेजवाने का कार्य करेंगे।

